मैच (17)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
ख़बरें

ऐशेज़ 2025-26: पर्थ में पहला मैच, ब्रिस्बेन में होगा डे-नाईट टेस्ट

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने की ऐशेज़ 2025-26 के कार्यक्रम की घोषणा

Smiling now: Nathan Lyon and Joe Root exchange pleasantries, Australia vs England, 2nd Test, The Ashes, Adelaide, 2nd day, December 17, 2021

ऐशेज़ में लोगों की निगाहें नेथन लायन और जो रूट के टक्कर पर होगी  •  Getty Images

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने ऐशेज़ 2025-26 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच 21 से 25 नवंबर के बीच पर्थ में खेला जाएगा, जबकि सीरीज़ का एकमात्र डे-नाईट टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में होगा। यह सीरीज़ का दूसरा मैच होगा, जो कि 4 से 8 दिसंबर के बीच होगा।
सीरीज़ का तीसरा मैच ऐडिलेड में 17 से 21 दिसंबर के बीच खेला जाएगा, जबकि मेलबर्न में 26 से 30 दिसंबर के बीच पारंपरिक बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा। सीरीज़ का अंतिम टेस्ट मैच 4 से 8 जनवरी के बीच न्यू ईयर टेस्ट के रूप में सिडनी में आयोजित होगा।
इससे पहले पारंपरिक रूप से ऐडिलेड में डे-नाईट टेस्ट आयोजित होता था, जहां पर 2017-18 और 2021-22 के ऐशेज़ पिंक बॉल टेस्ट खेले गए थे, लेकिन अब यह ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। जबकि ब्रिस्बेन में सीरीज़ का पहला मैच आयोजित होता था, जो अब पर्थ से शुरू होगा। 1982-83 के बाद यह पहला मौक़ा होगा, जब ऐशेज़ का पहला मैच ब्रिस्बेन की बजाय पर्थ में खेला जाएगा।
गाबा, ब्रिस्बेन ने इससे पहले भी तीन डे-नाईट टेस्ट आयोजित किए हैं और इस साल की शुरुआत में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ भी एक डे-नाईट टेस्ट मैच हुआ था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों का तब मानना था कि पिंक-बॉल टेस्ट गाबा की बजाय ऐडिलेड ओवल में ही आयोजित होने चाहिए, जहां की पिच पिंक बॉल के लिए अधिक मुफ़ीद है। पिछले कई मौक़ों पर गाबा में ऐसा हुआ है कि पिंक बॉल अधिक सॉफ़्ट हो गया हो, जिससे मैच का परिणाम भी प्रभावित हुआ।