एशिया कप से पहले बेंगलुरु के अलूर क्रिकेट ग्राउंड में गुरूवार से एक कंडिशनिंग कैंप शुरू हो रहा है। इस कैंप में शामिल होने के लिए कई भारतीय खिलाड़ी बेंगलुरू पहुंचना शुरू कर चुके हैं। कैंप में एशिया कप में शामिल होने वाले 18 में से 15 खिलाड़ी बेंगलुरू पहुंच चुके हैं। हालांकि आयरलैंड सीरीज़ पर गए जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और संजू सैमसन भारत वापस आने के बाद इस कैंप का हिस्सा बनेंगे। ये तीनों खिलाड़ी संभवत: गुरुवार को डबलिन से बेंगलुरु पहुंचेंगे।
इस कैंप का मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों के फ़िटनेस पर ध्यान देना है। ख़ास कर के उन खिलाड़ियों पर ज़्यादा ध्यान दिया जाएगा, जो वेस्टइंडीज़ दौरे से वापस आए हैं। इसके अलावा इस शिविर में टीम बॉन्डिंग पर भी काम किया जाएगा और फिर अंत में विश्व कप से जुड़ी तैयारियों पर ध्यान दिया जाएगा।
पहले दिन इनडोर सेशन होगा। जहां पर ज़्यादातर चीज़ें फ़िटनेस से संबंधित होंगी। शुक्रवार से खिलाड़ियों को आउटडोर कंडीशनिंग और कौशल-आधारित कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग बैचों में विभाजित किया जाएगा।
ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो समझता है कि जिन वरिष्ठ खिलाड़ियों ने वेस्टइंडीज़ में टी20आई सीरीज़ में हिस्सा नहीं लिया था, उन्हें पिछले दो हफ़्तों में व्यक्तिगत फ़िटनेस और आहार योजना दी गई थी। हालांकि यह प्रथा अनोखी नहीं है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में प्रमुख खिलाड़ियों की चोटों को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट कार्यभार के प्रति विशेष रूप से सतर्क रहा है।
इस कैंप की सबसे बड़ी हाइलाइट होगी- के एल राहुल की फ़िटनेस। वह जांघ की चोट से पूरी तरह से उबर चुके हैं, जिसके लिए उनकी सर्जरी हुई थी और उसके बाद एनसीए में उन्होंने रिहैब भी किया था। माना जाता है कि इसके अलावा राहुल को एक छोटी सी चोट लग गई है, जिससे उनका कम से कम एशिया कप के पहले दो मैचों में खेलना संदिग्ध हो गया है। मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर ने सोमवार को टीमों की घोषणा करने के लिए प्रेस वार्ता में इसकी पुष्टि भी की थी।
ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो की रिपोर्ट के अनुसार एनसीए की मेडिकल टीम राहुल के बल्लेबाज़ी कार्यभार से खु़श है, लेकिन उनके विकेटकीपिंग के कार्यभार की सावधानीपूर्वक निगरानी की जा रही है। समझा जाता है कि पिछले सप्ताह एनसीए द्वारा आयोजित एक अभ्यास मैच के बाद उन्होंने दर्द की शिक़ायत की थी।
वहीं श्रेयस अय्यर पूरी तरह से फ़िट हैं। यह शिविर मार्च में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ घरेलू टेस्ट श्रृंखला के बाद पहली बार सीनियर सेट-अप में उनकी वापसी का प्रतीक है। दोनों अभ्यास मैचों में श्रेयस ने अच्छा प्रदर्शन किया है और भारत ए टीम के नेट गेंदबाज़ों के विरूद्ध भी बल्लेबाज़ी की।
भारतीय टीम 30 अगस्त को बेंगलुरु से कोलंबो के लिए प्रस्थान कर सकती है। भारत 2 सितंबर को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेले जाने वाले मैच से एशिया कप की शुरुआत करेगा। अगर उनकी टीम फ़ाइनल में पहुंचती है तो पूरे टूर्नामेंट में उन्हें छह मैच मिलेंगे। भारत अपना विश्व कप अभियान शुरू करने से पहले एशिया कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ घरेलू मैदान पर तीन वनडे मैच खेलेगा।
बुधवार को आईसीसी ने टूर्नामेंट के लिए अभ्यास मैचों के कार्यक्रमों की घोषणा की थी , जिसमें भारत क्रमशः 30 सितंबर और 3 अक्तूबर को इंग्लैंड और नीदरलैंड्स के ख़िलाफ़ मैच खेलेगा।