अगले सप्ताह क्वींसलैंड में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ दो मैचों की टी20 सीरीज़ में
कैमरन ग्रीन की ऑस्ट्रेलिया टीम में जगह बरक़रार रही है।
चोट की वजह से भारत से जल्द लौटे
केन रिचर्डसन और
एश्टन ऐगर वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ सीरीज़ का हिस्सा नहीं होंगे, लेकिन उनके इंग्लैंड के ख़िलाफ़ तीन मैचों में वापसी करने की उम्मीद है।
अपने पेशेवर टी20 करियर की शुरुआत ग्रीन ने बेहतरीन अंदाज़ में की थी और भारत के ख़िलाफ़ ओपनिंग करते हुए दो अर्धशक लगाए थे जिसमें एक 19 गेंद में अर्धशतकीय पारी भी शामिल है।
वह विश्व कप की 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा नहीं है लेकिन अगर किसी को चोट लगती है तो वह टीम में जगह बनाने में सबसे आगे रहेंगे।
वहीं शॉन ऐबट और डेनियल सैम्स भी टीम में जगह बनाने में क़ामयाब रहे हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम : ऐरन फ़िंंच, शॉन ऐबट, पैट कमिंस, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, जॉश हेज़लवुड, जॉश इंग्लस, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल सैम्स, स्टीवन स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टॉयनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, ऐडम ज़ैंम्पा।