आख़िर क्यों रन आउट होने के बावजूद पवेलियन नहीं लौटे अल्ज़ारी जोसेफ़
क्रिकेट में क्या है अपील करने या ना करने का नियम
ESPNcricinfo स्टाफ़
12-Feb-2024
अपील ना करने के बाद अपील करते ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी • Getty Images
वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय में ऑस्ट्रेलिया को विपक्षी टीम का विकेट इसलिए नहीं मिल पाया क्योंकि अंपायर जेरार्ड ऐबूड के अनुसार मेज़बान टीम ने अपील ही नहीं की थी।
एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे टी20 अंतर्राष्ट्रीय में वेस्टइंडीज़ की पारी के 19वें ओवर के दौरान के दौरान अल्ज़ारी जोसेफ़ कवर की तरफ़ शॉट खेलते ही दौड़ पड़े थे। मिचेल मार्श ने गेंदबाज़ स्पेंसर जॉनसन की तरफ़ गेंद फेंक दी थी और जॉनसन ने स्टंप्स को भी हिट कर दिया था। हालांकि इसके बाद जॉनसन वापस अपना रन अप लेने चले गए जबकि मार्श इस वजह से हताश नज़र आने लगे क्योंकि वह स्टंप्स पर डायरेक्ट हिट नहीं मार पाए थे।
टीवी कवरेज पर ऐबूड को टीवी अंपायर से यह कहते सुना जा सकता था, "नो अपील(कोई अपील नहीं की गई)।"
हालांकि जब स्क्रीन पर रिप्ले दिखाया गया तब ऑस्ट्रेलियाई खेमा जश्न मनाने लगा लेकिन ऐबूड अपने निर्णय पर कायम थे और उनके अनुसार कोई अपील नहीं की गई थी और ना ही अब अपील की जा सकती थी।
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ऐबूड के इर्द गिर्द जमा होने लगे लेकिन ऐबूड लगातार यह कहते रहे, "रुकिए, रुकिए, कोई अपील नहीं की गई थी।"
इस दौरान टिम डेविड ने यह दावा किया कि उन्होंने तो अपील की थी जबकि डेविड वॉर्नर इस पूरे घटनाक्रम का दोष अंपायर पर मढ़ते नज़र आए। वॉर्नर ने इसे पूर्ण रूप से अंपायर की ग़लती करार दिया। लेकिन अंपायर द्वारा समझाए जाने के बाद जॉनसन अपनी अगली गेंद फेंकने की ओर बढ़ गए।
नियमों के मुताबिक गेंदबाज़ के रन अप लेने से पहले अपील का किया जाना ज़रूरी है लेकिन इसको लेकर स्पष्ट उल्लेख नहीं है कि बड़ी स्क्रीन पर रिप्ले दिखाए जाने के बाद की जानी वाली अपील को वैध माना जाएगा या नहीं। हालांकि एक प्रावधान यह भी है कि किसी ऐसी गेंद पर जिसमें डीआरएस प्ले में आता हो, उस पर डीआरएस लेने की पंद्रह सेकंड की तय समय सीमा समाप्त होने से पहले स्कीन पर रिप्ले नहीं दिखाया जा सकता।
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ़्रीका महिला के बीच हुई वनडे श्रृंखला के दौरान ऑस्ट्रेलियाई खेमे को रिव्यू लेने से मना इसलिए कर दिया गया था क्योंकि गेंद का रिप्ले पहले ही स्क्रीन पर दिखा दिया गया था।
बहरहाल एडिलेड में हुए इस घटनाक्रम से मैच के नतीजे में कोई प्रभाव नहीं पड़ा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने 34 रन के अंतर से यह मैच जीत लिया।