मैच (12)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
फ़ीचर्स

आंकड़े : टी20आई शतक के मामले में मैक्सवेल ने की रोहित की बराबरी

वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ मैक्सवेल ने टी20आई में अपना पांचवां शतक जड़ते हुए बनाए कई कीर्तिमान

Glenn Maxwell brought up his century in just 50 balls, Australia vs West Indies, 2nd T20I, Adelaide, February 11, 2024

मैक्सवेल ने सिर्फ़ 50 गेंदों में अपना शतक बनाया  •  AFP/Getty Images

5 - टी20आई में यह ग्लेन मैक्सवेल का पांचवा शतक था। अब वह इस फ़ॉर्मेट में सबसे अधिक शतक लगाने के मामले में रोहित शर्मा की बराबरी पर आ गए हैं। रोहित ने पिछले महीने अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ अपना पांचवां शतक जड़ा था।
241 पर चार - ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में चार विकेट के नुक़सान पर 241 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई धरती पर यह सबसे बड़ा टी20आई स्कोर है। इससे पहले 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में श्रीलंका के ख़िलाफ़ 233 रन बनाए थे।
4 - मैक्सवेल ने अपने पांच में से चार टी20आई शतक नंबर चार पर आए हैं। अब नंबर चार या उसके बाद बल्लेबाज़ी करते हुए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मैक्सवेल के पास सबसे ज़्यादा टी20 शतक हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव के नाम था, उन्होंने इस स्थान पर तीन शतक लगाए हैं।
मैक्सवेल सभी तरह के टी20 में भी नंबर चार पर सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने नंबर चार पर पांच शतक लगाए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड डेविड मिलर का था। उनके नाम चार नंबर या उससे नीचे बल्लेबाज़ी करते हुए चार शतक थे।
120* - एडिलेड में मैक्सवेल का यह स्कोर टी20 आई में किसी भी नंबर चार के बल्लेबाज़ के द्वारा सबसे अधिक है। इसके अलावा पूरे विश्व में किसी भी टी20आई में यह चौथे नंबर या उससे नीचे बल्लेबाज़ी करते हुए दूसरा सबसे बड़ा निजी स्कोर है।
1 - मैक्सवेल के द्वारा बनाए गए 120* रन, टी20आई में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी है। यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से फ़ाफ़ डुप्लेसी और फ़िल सॉल्ट के नाम था। दोनों बल्लेबाज़ों ने क्रमश: 2015 में और पिछले साल दिसंबर में 119 रनों की पारी खेली थी।
68 - डेथ ओवरों में (17-20) ऑस्ट्रेलिया द्वारा 68 रन बनाए गए, जो इस चरण के दौरान पुरुषों के टी20आई में संयुक्त रूप से उनके द्वारा बनाए गए सबसे अधिक रन हैं। उन्होंने 2016 में पल्लेकेले में श्रीलंका के ख़िलाफ़ आख़िरी चार ओवरों में 68 रन भी बनाए थे।
448 - रविवार को ओवल में दोनों टीमों के द्वारा कुल 448 रन बनाए गए। ऑस्ट्रेलिया की मेज़बानी में यह किसी भी टी20आई में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले का उच्चतम स्कोर (415) इसी सीरीज़ के पहले मैच में बना था।