BCB शुरू करेगा तीन टीमों वाली विमेंस बांग्लादेश प्रीमियर लीग
यह बांग्लादेश में आयोजित होने वाला पहला महिला T20 टूर्नामेंट होगा; मौजूदा BPL सीज़न के बाद हो सकता है आयोजन
मोहम्मद इसाम
17-Jan-2025
BCB काफ़ी दिनों से इस टूर्नामेंट के बारे में विचार कर रहा था • ICC via Getty Images
BCB ने घोषणा की है कि वे विमेंस बांग्लादेश प्रीमियर लीग (WBPL) की शुरुआत करेंगे, जो संभवतः फ़रवरी में पुरुषों की प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद आयोजित होगी। बोर्ड निदेशक नज़मुल अबेदीन फ़हीम के अनुसार, यह तीन टीमों की प्रतियोगिता होगी, जिसे डबल-लीग फ़ॉर्मेट में खेला जाएगा और टूर्नामेंट में कुल सात मुक़ाबले होंगे।
फ़हीम ने कहा, "बोर्ड यह सोच रहा था कि हम महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न तरीक़े कैसे अपना सकते हैं। क्या हम महिलाओं के लिए T20 प्रतियोगिता आयोजित कर सकते हैं। काफ़ी समय से हम इसके बारे में सोच रहे थे। आज हमने तय किया है कि हम महिलाओं का BPL आयोजित करेंगे,"
उन्होंने आगे बताया कि बोर्ड कुछ पुरुष BPL फ़्रैंचाइज़ियों से बातचीत कर रहा है, जिनमें से कुछ ने पहले ही रुचि दिखाई है। "हमने कुछ BPL फ़्रैंचाइज़ियों से बात की है, जिन्होंने रुचि दिखाई है। हम देखना चाहते हैं कि महिलाओं की प्रतियोगिता का उनके T20 क्रिकेट पर क्या प्रभाव पड़ता है। हमें उम्मीद है कि यह हमारे महिला क्रिकेट को आगे बढ़ाने में मदद करेगा,"
फ़हीम ने कहा कि प्रत्येक टीम में केवल एक विदेशी क्रिकेटर को अनुमति दी जाएगी, और प्रत्येक टीम में अधिकतम 15 क्रिकेटर हो सकते हैं।
उन्होंने कहा, "हम ज़्यादा विदेशी खिलाड़ी नहीं लेंगे क्योंकि वित्तीय सीमाओं के कारण ऐसा करना कठिन है। चार विदेशी खिलाड़ी लेने से टीमों पर वित्तीय दबाव पड़ता है। शायद वे यह दबाव नहीं लेना चाहेंगे।
"हम अपने घरेलू क्रिकेटरों को अधिक अवसर देना चाहते हैं, इसलिए हमने चार टीमों के बजाय तीन टीमों को बनाने का निर्णय लिया है।
यह बांग्लादेश में पहली महिला T20 प्रतियोगिता होगी। वहां पहले से ही ढाका में वनडे लीग आयोजित होता है, जबकि BCB ने हाल ही में महिलाओं की तीन दिवसीय प्रतियोगिता भी शुरू की है।