मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

बेंगलुरु में खेले जाएंगे रणजी ट्रॉफ़ी के नॉकआउट मुक़ाबले

चार जून से शुरू होंगे क्वार्टर-फ़ाइनल मैच जबकि फ़ाइनल 20 से 24 जून के बीच खेला जाएगा

Jharkhand's squad gets together after winning a thriller against Tamil Nadu, Jharkhand vs Tamil Nadu, Ranji Trophy 2021-22, 4th day, Guwahati, March 6, 2022

आईपीएल से पहले टूर्नामेंट का लीग दौर खेला गया था  •  PTI

बेंगलुरु चार जून से रणजी ट्रॉफ़ी के नॉकआउट मुक़ाबलों की मेज़बानी करेगा। टूर्नामेंट का फ़ाइनल 20 से 24 जून तक खेला जाएगा। यह सभी मुक़ाबले बायो-बबल में खेले जाएंगे।
पता चला है कि क्वारंटीन की ज़रूरत नहीं होगी लेकिन सभी खिलाड़ियों को निगेटिव आरटीपीसीआर टेस्ट के साथ पहुंचना होगा।
41 बार की रणजी ट्रॉफ़ी चैंपियन मुंबई का सामना क्वार्टर फ़ाइनल में उत्तराखंड से होगा, जबकि कर्नाटका के सामने उत्तर प्रदेश होगा। बंगाल का सामना झारखंड से जबकि पंजाब का सामना मध्य प्रदेश से होगा। तीन दिन के आराम के बाद 12 से 16 जून के बीच सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले खेले जाएंगे।
आईपीएल 2022 के शुरू होने से पहले टूर्नामेंट का लीग दौर और एक प्री क्वार्टर फ़ाइनल मैच आयोजित किया जा चुका है। महामारी की वजह से रणजी ट्रॉफ़ी का 2020-21 सीज़न आयोजित नहीं किया जा सका था।
रणजी नॉकआउट कार्यक्रम
4-8 जून, पहला क्वार्टर फ़ाइनल : बंगाल बनाम झारखंड
4-8 जून, दूसरा क्वार्टर फ़ाइनल : मुंबई बनाम उत्तराखंड
4-8 जून, तीसरा क्वार्टर फ़ाइनल : कर्नाटका बनाम उत्तर प्रदेश
4-8 जून, चौथा क्वार्टर फ़ाइनल : पंजाब बनाम मध्य प्रदेश
12-16 जून, पहला सेमीफ़ाइनल : क्वार्टर फ़ाइनल 1 बनाम क्वार्टर फ़ाइनल 4 का विजेता
12-16 जून, दूसरा सेमीफ़ाइनल : क्वार्टर फ़ाइनल 2 बनाम क्वार्टर फ़ाइनल 3 का विजेता
20-24 जून : फ़ाइनल