मैच (11)
CPL (2)
द हंड्रेड (पुरूष) (3)
द हंड्रेड (महिला) (3)
AUS-WA vs IND-WA (1)
AUS vs SA (1)
Top End T20 (1)
ख़बरें

वैकल्पिक अभ्यास सत्र में बुमराह ने की भरपूर गेंदबाज़ी

शनिवार को अभ्यास सत्र का मुख्य उद्देश्य गेंदबाज़ों को बल्लेबाज़ी का अभ्यास कराने का था

Jasprit Bumrah does his visualising before having a bowl, Beckenham, June 8, 2025

Jasprit Bumrah ने लगभग आधे घंटे तक गेंदबाज़ी का अभ्यास किया  •  Bipin Patel

जसप्रीत बुमराह ने शनिवार को भारत के वैकल्पिक अभ्यास सत्र के दौरान नेट्स पर वापसी करते हुए कम से कम आधे घंटे तक गेंदबाज़ी का अभ्यास किया। सीरीज़ के पांच टेस्ट मैचों में बुमराह तीन मैच खेलने वाले हैं लेकिन अभी इस पर निर्णय लेना बाक़ी है कि वह एजबैस्टन में खेला जाना वाला दूसरा टेस्ट खेलेंगे या नहीं। दूसरे टेस्ट में बुमराह का खेलने पर अंतिम निर्णय इस पर निर्भर करेगा कि मैच के लिए उनका शरीर कितना तैयार है।
पहले टेस्ट के शतकवीरों - कप्तान शुभमन गिल, उपकप्तान ऋषभ पंत, के एल राहुल और यशस्वी जायसवाल के अलावा तमाम खिलाड़ी वैकल्पि अभ्यास सत्र में शामिल हुए।
लीड्स में 41 रन के भीरत सात विकेट और 33 रन के भीतर छह विकेट गंवाने के बाद शनिवार को आयोजित हुए अभ्यास सत्र का मुख्य उद्देश्य गेंदबाज़ों को अधिक से अधिक बल्लेबाज़ी का अभ्यास कराने का था। लीड्स में भारत के लिए अंतिम चार विकेट के लिए कुल 18 और 29 रनों की साझेदारी हुई। जबकि इससे पहले इंग्लैंड के दौरे पर 2021 में अंतिम चार विकेट के लिए साझेदारी की औसत 19.11 और 2018 में यह 16.35 थी। निचले क्रम से भारत कुछ इसी तरह के योगदान की उम्मीद करेगा।
टेस्ट क्रिकेट में आम तौर पर ऐसा देखा जाता है कि मेज़बान टीम का निचला क्रम मेहमान टीम के निचले क्रम से अधिक रन बनाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि बल्लेबाज़ घरेलू परिस्थितियों से अभ्यस्त होते हैं और साथ ही मेज़बान टीम के पास परिस्थितियों के लिहाज़ से काफ़ी मज़बूत गेंदबाज़ी आक्रमण होता है। चाहे यह उनकी गेंदबाज़ी के चलते हो या निचले क्रम के योगदान के चलते हो, भारत ने हालिया समय में एशिया और वेस्टइंडीज़ के बाहर अच्छा प्रदर्शन किया है क्योंकि उनके निचले क्रम ने घरेलू निचले क्रम को कड़ी प्रतिस्पर्धा दी है।
सोमवार को पूर्ण अभ्यास सत्र में लौटने से पहले भारतीय दल रविवार को ब्रेक लेगा। मैच से एक दिन पहले अधिकतर खिलाड़ी आराम करेंगे, बहुत संभव है कि सिर्फ़ वही बल्लेबाज़ मैदान पर उतरेंगे जो थ्रोडाउन चाहते हैं। बुधवार से शुरू होने वाले टेस्ट में खेलने वाले गेंदबाज़ों का मंगलवार को आराम करने की संभावना है।