दोनों पारियों में शतक लगाकर ऋषभ पंत ने बनाए कई दुर्लभ रिकॉर्ड
केएल राहुल भी शतक लगाकर सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ से आगे निकले
संपत बंडारूपल्ली
23-Jun-2025
हेडिंग्ली टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाकर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने कई नए रिकॉर्ड अपने नाम किए। आइए डालते हैं ऐसे ही कुछ कीर्तिमानों पर नज़र।
2 टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अब तक सिर्फ़ दो विकेटकीपर बल्लेबाज़ों ने ही शतक लगाए हैं। पंत के हेडिंग्ली में ऐसा करने से पहले ऐंडी फ़्लॉवर ने ऐसा किया था, जब उन्होंने 2001 में हरारे में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 141 और नाबाद 199 रनों की पारी खेली थी।
एलीट क्लब में पंत•ESPNcricinfo Ltd
1 पंत, इंग्लैंड में टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ बने। कुल मिलाकर वह इंग्लैंड में एक टेस्ट मैच में दो शतक लगाने वाले नौवें विदेशी बल्लेबाज़ हैं। वह 2019 में स्टीवन स्मिथ के बाद ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी हैं।
5 हेडिंग्ली टेस्ट में भारत की तरफ़ से कुल पांच शतक लग चुके हैं। पहली पारी में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और पंत ने शतक लगाए थे, जबकि दूसरी पारी में केएल राहुल और पंत ने अब तक यह कारनामा किया है। यह भारत के लिए किसी एक टेस्ट मैच में पहली बार है, जब उनकी तरफ़ से पांच शतक लगा हो।
अब तक केवल पांच बार ऐसा हुआ है, जब किसी टीम की तरफ़ से एक टेस्ट मैच में पांच शतक लगे हों।
डबल ट्रबल•ESPNcricinfo Ltd
252 हेडिंग्ली में पंत ने दोनों पारियों में मिलाकर कुल 252 रन बनाए, जो कि किसी एक टेस्ट मैच में किसी भारतीय विकेटकीपर द्वारा बनाए गए सबसे ज़्यादा रन हैं। उन्होंने 1964 में चेन्नई में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ बुदी कुंदरन द्वारा बनाए गए 230 रनों को पीछे छोड़ा। पंत के 252 रन टेस्ट मैच में किसी विकेटकीपर द्वारा बनाए गए चौथे सबसे ज़्यादा रन हैं। पंत से ऊपर के तीनों स्कोर ऐंडी फ़्लॉवर के हैं।
8 पंत के नाम अब कुल आठ टेस्ट शतक हो चुके हैं। विकेटकीपर के रूप में केवल ऐडम गिलक्रिस्ट (17) और ऐंडी फ़्लॉवर (12) ने उनसे ज़्यादा टेस्ट शतक लगाए हैं।
कमाल के ऋषभ•ESPNcricinfo Ltd
3 इंग्लैंड में केएल राहुल के तीन टेस्ट शतक हो चुके हैं। यह इंग्लैंड में किसी भी भारतीय सलामी बल्लेबाज़ द्वारा लगाए गए सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक हैं। इससे पहले विजय मर्चेंट, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ ने दो-दो शतक लगाए थे।
4 इंग्लैंड में पंत के चार टेस्ट शतक किसी भी विकेटकीपर द्वारा संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा लगाए गए शतक हैं। उनके साथ ऐलक स्टीवर्ट और मैट प्रायर भी हैं। किसी देश में विदेशी विकेटकीपर द्वारा सबसे ज़्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी अब पंत ही हैं।
कोई नहीं है टक्कर में•ESPNcricinfo Ltd
9 हेडिंग्ली की दोनों पारियों में पंत ने कुल नौ छक्के लगाए, जो इंग्लैंड में किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा एक टेस्ट मैच में संयुक्त रूप से लगाए गए सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड हैं। ऐंड्रयू फ़्लिंटॉफ़ ने 2005 में बर्मिंघम में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ और बेन स्टोक्स ने 2023 में लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ नौ-नौ छक्के लगाए थे।
संपत बंडारूपल्ली ESPNcricinfo में स्टैस्टिशियन हैं