मैच (10)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (2)
ख़बरें

ज़िम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर गाय व्हीटल को तेंदुए ने किया ज़ख्मी

सिर और हाथ में ज़ख्‍म के बाद करानी होगी सर्जरी, लेकिन हालत स्थिर

Guy Whittall played 193 games for Zimbabwe

गाय व्‍हीटल ने ज़‍िम्‍बाब्‍वे के लिए 193 मैच खेले हैं  •  EMPICS via Getty Images

ज़‍िम्‍बाब्‍वे के पूर्व ऑलराउंडर गाय व्‍हीटल को इस सप्‍ताह की शुरुआत में एक तेंदुए ने ज़ख्‍मी कर दिया। सिर और हाथ में ज़ख्‍म होने के बाद उन्‍हें सर्जरी करानी होगी। 51 वर्षीय पूर्व खिलाड़ी की हालत स्थिर है।
व्‍हीटल ने ज़‍िम्‍बाब्‍वे के लिए 1993 से 2003 के बीच 46 टेस्‍ट और 147 वनडे खेले थे और अब वह हुमानी में सफ़ारी बिजनेस से जुड़े हैं। उनकी पत्‍नी हनाह व्‍हीटल के फेसबुक पोस्‍ट के मुताबिक यह चोट उन्‍हें मंगलवार को लगी है जिसके बाद उन्‍हें एयरलिफ़्ट करके इलाज के लिए हरारे ले जाया गया।
व्‍हीटल के साथ पहले भी इस तरह का हादसा होते-होते बचा था। लगभग 10 साल पहले, एक आठ फुट, 165 किलोग्राम का मगरमच्छ नील नदी से उनके हुमानी गेम रिज़र्व में उनके कमरे में आ गया था और वहीं रात बिताई थी।