मैच (9)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
फ़ीचर्स

आंकड़े झूठ नहीं बोलते: भारत को रिज़वान से और पाकिस्तान को कुलदीप से होगा ख़ौफ़

बाबर आज़म की ख़राब फॉर्म हो सकती है पाकिस्तान के लिए चिंता का कारण

Kuldeep Yadav signals the end of the game, Pakistan vs India, Asia Cup Super Four, Colombo, September 11, 2023

बीच के ओवरों में काफ़ी घातक साबित होते हैं कुलदीप  •  Associated Press

भारत और पाकिस्तान जब 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में टकराएंगे तो एक रोमांचक मुक़ाबला होने की उम्मीद है। दोनों टीमों के पास कई बेहतरीन बल्लेबाज़ हैं और साथ ही दोनों के पास कुछ अच्छे गेंदबाज़ भी हैं। कागज़ पर दोनों टीमों के बीच अधिक अंतर नज़र नहीं आता है। हालांकि, कुछ ऐसे बैटल्स ज़रूर हैं जिनसे मैच का परिणाम तय होने वाला है।
पाकिस्तानी गेंदबाज़ों को रोहित से कौन बचाएगा?
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ धुंआधार शतक लगाते हुए बाक़ी टीमों को भी चेतावनी देने का काम किया था। पाकिस्तान को भी रोहित से बचकर रहना होगा क्योंकि इस टीम के ख़िलाफ़ पिछली पांच पारियों में रोहित दो शतक और दो अर्धशतक लगा चुके हैं। पाकिस्तान के मुख्य गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ रोहित का बल्ला ख़ूब चला है। शादाब ख़ान के विरुद्ध रोहित ने पांच पारियों में 135 की स्ट्राइक रेट के साथ 117 रन बनाए हैं। हालांकि, दो बार वह शादाब का शिकार भी बने हैं। हसन अली के ख़िलाफ़ चार पारियों में रोहित का स्ट्राइक रेट 109 का रहा है और केवल एक बार वह आउट हुए हैं।
कुलदीप तोड़ेंगे पाकिस्तान की कमर?
कुलदीप यादव लगातार वनडे में अदभुत प्रदर्शन कर रहे हैं। पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर आज़म उनके सबसे बेहतरीन बल्लेबाज़ भी हैं। हालांकि, कुलदीप के सामने उन्हें भी काफ़ी परेशानी होती है। कुलदीप ने बाबर को तीन पारियों में दो बार आउट किया है। कुलदीप के ख़िलाफ़ बाबर का औसत केवल नौ और स्ट्राइक-रेट 53 का रहा है। फ़खर ज़मान को अगर मौक़ा मिलता है तो उनका प्रदर्शन भी कुलदीप के सामने बहुत अच्छा नहीं रहा है। फ़ख़र ने कुलदीप के ख़िलाफ़ तीन पारियों में केवल 9.7 की औसत से रन बनाए हैं और तीनों बार उन्हीं का शिकार बने हैं। कुलदीप ने इफ़्तिख़ार अहमद के ख़िलाफ़ एक पारी में गेंदबाज़ी की है और उन्हें अपना शिकार बनाया है। शादाब के सामने भी उनके आंकड़े इफ़्तिख़ार जैसे ही हैं।
शाहीन से पावरप्ले में बचकर रहना
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ भारतीय टॉप ऑर्डर के लिए लंबे समय से मुश्किलें पैदा कर रहे हैं। 2021 से अब तक रोहित छह और कोहली चार बार बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ों के सामने आउट हो चुके हैं। के एल राहुल ने भी दो बार अपना विकेट गंवाया है। पाकिस्तान के पास शाहीन शाह अफ़रीदी के रूप में एक ऐसा ही तुरुप का इक्का है जो भारतीय टॉप ऑर्डर को परेशान कर सकता है।
शाहीन ने रोहित को तीन पारी में एक बार आउट किया है और उनके ख़िलाफ़ रोहित का स्ट्राइक रेट भी 79 का रहा है। कोहली को शाहीन ने दो पारियों में एक बार आउट किया है और उनके विरुद्ध कोहली की स्ट्राइक रेट 88 की रही है।
रिज़वान को नहीं रोका तो होगी मुश्किल
मोहम्मद रिज़वान इस विश्व कप में अब तक पाकिस्तान के सबसे बढ़िया बल्लेबाज़ रहे हैं। बाबर के फ़ेल होने की स्थिति में रिज़वान ने अच्छे से पाकिस्तान को संभाला है। इस साल 17 पारियों में उन्होंने 75.2 की औसत के साथ 827 रन बनाए हैं। ख़ास तौर से स्पिनर्स के ख़िलाफ़ रिज़वान ने इस साल 16 पारियों में 145.3 की अविश्वसनीय औसत से रन बनाए हैं और केवल तीन ही बार अपना विकेट गंवाया है।
नंबर 4 पर रिज़वान ने 50 से अधिक की औसत से रन बनाए हैं और 31 पारियों में नौ अर्धशतकों के साथ ही तीन शतक भी लगा चुके हैं। भारत के वह सबसे बड़ा ख़तरा बनकर सामने आएंगे।