मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
ख़बरें

टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज़ बने बुमराह, अश्विन को पछाड़ा

कोहली की शीर्ष 10 में वापसी, जायसवाल टॉप-3 में

Jasprit Bumrah was unstoppable, India vs Bangladesh, 2nd Test, 4th day, Kanpur, September 30, 2024

बुमराह ने कानपुर टेस्ट की दूसरी पारी में तीन विकेट लिए थे  •  BCCI

कानपुर टेस्ट में छह विकेट लेने वाले भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक गेंदबाज़ बन गए हैं। उन्होंने हमवतन और भारत-बांग्लादेश सीरीज़ में प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ रहे आर अश्विन को पछाड़ा, जो अब बुमराह से एक रेटिंग अंक कम होकर 869 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। बुमराह के 870 रेटिंग अंक हैं।
यह दूसरी बार है जब बुमराह टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बने हैं। इससे पहले वह इस साल फ़रवरी में भी नंबर एक गेंदबाज़ बने थे और वह ऐसा करने वाले पहले भारतीय तेज़ गेंदबाज़ थे।
कानपुर टेस्ट में दो अर्धशतकों के साथ प्लेयर ऑफ़ द मैच बनने वाले सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल अब बल्लेबाज़ों की टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर आ गए हैं, वहीं विराट कोहली ने शीर्ष 10 में वापसी करते हुए छठे स्थान पर क़ब्ज़ा जमाया। कोहली ने कम स्कोरिंग वाले कानपुर टेस्ट में 47 और नाबाद 29 का स्कोर खड़ा किया था।
न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ गॉल में खेले गए दूसरे टेस्ट में नाबाद 182 रन बनाने वाले कामिंडु मेंडिस अब बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में 11वें स्थान पर हैं, वहीं बांग्लादेश के मेहदी हसन मिराज़ अब टेस्ट क्रिकेट के शीर्ष पांच ऑलराउंडर्स में शुमार हो गए हैं।