मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ सॉनी बेकर आईसीसी अंडर-19 विश्वकप से बाहर

पीठ में चोट की वजह से बेकर लौटेंगे स्वदेश, बेन क्लिफ़ लेंगे उनकी जगह

Sonny Baker lets fly, England Young Lions vs West Indies Under-19s, 2nd Youth ODI, Beckenham, September 6, 2021

पिछले साल वेस्टइंडीज़ दौरे पर सॉनी बेकर इंग्लैंड लॉयन्स की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे  •  Getty Images

इंग्लैंड अंडर-19 क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ सॉनी बेकर आईसीसी अंडर-19 विश्वकप से बाहर हो गए हैं। उन्हें पीठ में चोट आई है, जिसके बाद उन्हें विश्वकप अभियान बीच में ही छोड़कर स्वदेश वापस लौटना होगा। बेकर की जगह इंग्लैंड अंडर-19 दल में बेन क्लिफ़ को शामिल किया गया है, क्लिफ़ रिज़र्व खिलाड़ी के तौर पर दल के साथ ही थे।
सॉमरसेट के तेज़ गेंदबाज़ बेकर से इंग्लैंड को काफ़ी उम्मीदें थीं और ऐसा माना जा रहा था कि वेस्टइंडीज़ में वह तेज़ गेंदबाज़ी का आगे से नेतृत्व करेंगे। लेकिन वॉर्म अप मैच के दौरान उन्हें पीठ में तकलीफ़ महसूस हुई थी और फिर एमआरआई स्कैन में पता चला कि उनकी रीढ़ की हड्डी में स्ट्रेस है।
बेकर की जगह दल में शामिल किए गए क्लिफ़ यॉर्कशायर की ओर से खेलते हैं, दिसंबर में श्रीलंका दौरे पर क्लिफ़ ने 23.25 की औसत से चार विकेट हासिल किए थे। रविवार को इंग्लैंड ने विश्वकप का अभियान धमाकेदार अंदाज़ में किया था, जब उन्होंने बांग्लादेश को महज़ 97 रन पर सिमेट दिया था।

अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के मल्टीमीडिया जर्नलिस्ट सैयद हुसैन ने किया है। @imsyedhussain