थ्री प्वाइंट रिपोर्ट: अफ़ग़ानिस्तान के स्पिन जाल में फंसी इंग्लैंड
इससे पहले वनडे विश्व कप के 16 मैचों में अफ़ग़ानिस्तान को इकलौती जीत स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ मिली थी
नीरज पाण्डेय
15-Oct-2023
राशिद ख़ान ने दिखाई अपनी अहमियत • Getty Images
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को खेले गए विश्व कप मुकाबले में अफ़ग़ानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफ़ग़ानिस्तान ने 284 रनों का स्कोर बनाया था जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 215 रन ही बना सकी। अफ़ग़ानिस्तान ने इस मैच से पहले वनडे विश्व कप में 16 मैचों में इकलौती जीत स्कॉटलैंड के ख़िलाफ़ हासिल की थी।
कौन रहे मैच के मुख्य नायक?
अफ़ग़ानिस्तान की ये जीत किसी एक खिलाड़ी की बदौलत नहीं आई है बल्कि ये पूरी टीम के संयुक्त प्रयास का असर है। रहमानउल्लाह गुरबाज़ ने ओपनिंग करते हुए 57 गेंदों में 80 रनों की ज़ोरदार पारी खेली और टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। हालांकि, 114 पर पहला विकेट गिरने के बाद अफ़ग़ानिस्तान का स्कोर एक समय 190/6 था। टूर्नामेंट में पहली बार खेल रहे विकेटकीपर इकराम अलीखिल ने 58 रनों की पारी खेलकर अफ़ग़ानिस्तान को संभाले रखा। मुजीब उर रहमान ने 28 और राशिद ख़ान ने 23 रन बनाकर पारी को अच्छा फिनिश दिया। गेंदबाजी में भी मुजीब, मोहम्मद नबी और राशिद की स्पिन तिकड़ी के साथ ही फ़ज़लहक़ फारुक़ी और नवीन उल हक की पेस जोड़ी ने भी कमाल का प्रदर्शन किया।
क्या मैच में कोई टर्निंग प्वाइंट था?
मैच ने कई मौकों पर पलटी मारी, लेकिन अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने हर बार खुद को आगे पाया। 285 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड के लिए बहुत बड़ा नहीं दिखाई दे रहा था, लेकिन अफ़ग़ानिस्तान की गेंदबाज़ी टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। 33 के स्कोर पर ही इंग्लैंड के दो विकेट गिर चुके थे। ख़ास तौर से मुजीब को खेलना इंग्लैंड के लिए काफ़ी कठिन रहा। मुजीब ने पावरप्ले में जो रूट और बाद में क्रिस वोक्स को क्लीन बोल्ड किया। 66 रन बनाकर क्रीज़ पर जम चुके हैरी ब्रूक को विकेटकीपर के हाथों कैच आउट कराते हुए मुजीब ने मैच को एकदम अपनी टीम की ओर मोड़ दिया।
इस मैच का तात्पर्य क्या है?
इस जीत के साथ ही वर्तमान विश्व कप में अफ़ग़ानिस्तान की जीत का खाता खुला है और वे आख़िरी स्थान से उठकर अंक तालिका में छठे स्थान पर आ गए हैं। इंग्लैंड को इस हार से बड़ा झटका लगा है क्योंकि ये तीन मैचों में उनकी दूसरी हार है और अब उनका नेट रन-रेट भी माइनस हो गया है।