ख़बरें

घुटने की चोट के कारण बेन सीयर्स भारत दौरे से बाहर

उनकी जगह अनकैप्ड तेज़ गेंदबाज़ जेकब डफ़ी लेंगे

Ben Sears in full tilt at training, Tarouba, June 16, 2024

सीयर्स को श्रीलंका दौरे पर अभ्यास के दौरान चोट लगी थी  •  ICC via Getty Images

भारत के ख़िलाफ़ बेंगलुरू में पहला टेस्ट शुरू होने से एक दिन पहले मेहमान न्यूज़ीलैंड की टीम को एक बड़ा झटका लगा है। घुटने की चोट के कारण उनके तेज़ गेंदबाज़ बेन सीयर्स भारत दौरे से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अनकैप्ड तेज़ गेंदबाज़ जेकब डफ़ी लेंगे, जिन्होंने न्यूज़ीलैंड के लिए 6 वनडे और 14 T20I खेला है।
सीयर्स को यह चोट श्रीलंका के ख़िलाफ़ दूसरे टेस्ट के दौरान अभ्यास सत्र में लगी थी और उनका न्यूज़ीलैंड में स्कैन हुआ था। यह चोट उनके बाएं घुटने में लगी थी और वह इस कारण टीम के साथ भारत भी नहीं आए थे।
न्यूज़ीलैंड के मेडिकल टीम को उम्मीद थी कि कुछ दिन के उपचार के बाद वह भारत दौरे के लिए पूरी तरह फ़िट हो जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब उन्हें कुछ दिनों के लिए पूरी तरह से आराम करने की सलाह दी गई है।
डफ़ी को सीयर्स के विकल्प के रूप में चुना गया है, जो बुधवार सुबह न्यूज़ीलैंड से भारत के लिए रवाना होंगे। हालांकि इसका मतलब यह भी है कि वह बेंगलुरू टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध भी नहीं रहेंगे, जो कि बुधवार से ही शुरू हो रहा है।
न्यूज़ीलैंड के लिए सीमित ओवर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके डफ़ी के पास 299 प्रथम श्रेणी विकेट हैं और वह भारत में न्यूज़ीलैंड ए के लिए लाल गेंद की क्रिकेट खेल चुके हैं।
न्यूज़ीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने कहा, "हम बेन (सीयर्स) के बाहर होने पर निराश तो हैं, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर की बेहतरीन शुरुआत की थी। वह हमारे लिए एक बेहतरीन तेज़ गेंदबाज़ी विकल्प हैं। हालांकि यह तय नहीं है कि वह कब तक बाहर रहेंगे, लेकिन हम उनके जल्द से जल्द फ़िट होने की उम्मीद करते हैं। साथ ही साथ यह जेकब (डफ़ी) के लिए भी एक बड़ा मौक़ा है, जो पहले भी कई बार टेस्ट दल के साथ रह चुके हैं।"