केएल राहुल : इस जीत को शब्दों में बयां करना मुश्किल है
भारत की जीत पर विजेता खिलाड़ियों ने क्या कुछ कहा
ESPNcricinfo स्टाफ़
09-Mar-2025
भारत ने लगातार दूसरी ICC ट्रॉफ़ी अपने नाम की है। दुबई में चैंपियंस ट्रॉफ़ी जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने कुछ इस तरह प्रतिक्रिया दी।
केएल राहुल : मेरे बाद भी दो अच्छे बल्लेबाज़ थे। मुझे पूरा विश्वास था कि हम इस मैच को जीत लेंगे। मैंने पिछले पांच मैचों में से तीन मैचों में काफ़ी बल्लेबाज़ी की थी। इसलिए मुझे तैयारी का अच्छा मौक़ा मिला। इस जीत को शब्दों में बयां करना मुश्किल है, लेकिन टीम में ख़ालिस हुनर है। जिस तरह हम सभी ने बचपन से क्रिकेट खेला है, पेशेवर क्रिकेटर बनने के बाद से ही दबाव का सामना किया है। BCCI ने सभी को तराशा है और हम खु़द को बेहतर बनाने के लिए लगातार ख़ुद को चुनौती देते रहे हैं।
हार्दिक पंड्या : मुझे याद है कि 2017 में हम अपना काम पूरा नहीं कर सके थे। इस साल हमने उसे पूरा कर दिया। जिस तरह से हमारी टीम ने प्रदर्शन किया वह अदभुत थे। केएल राहुल में ग़जब की प्रतिभा है। वह बहुत ही शांत खिलाड़ी हैं। वह जैसे गेंद को हिट करते हैं, शायद ही कोई कर पाएगा।
श्रेयस अय्यर : यह मेरा पहला ICC ट्रॉफ़ी है। मेरे पास इस जीत को बयां करने के लिए शब्द नहीं है। मुझे दबाव पसंद है। मुझे लगता है कि अगर मैं टीम की जीत में भूमिका अदा कर सकूं तो वही मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण है।
रवींद्र जाडेजा : मेरा नंबर ऐसा है कि कभी होरा या कभी ज़ीरो बनने का मौक़ा मिलता है। हालांकि जिस तरह से हार्दिक और राहुल ने बल्लेबाज़ी की, उससे काम आसान हो जाए। यह हमारे लिए बहुत बड़ा मौक़ा है। इतने साल क्रिकेट खेलने के बाद अगर ट्रॉफ़ी आपके हिस्से में नहीं आती तो निराशा होता है लेकिन हम लकी हैं।
वरुण चक्रवर्ती : मुझे अचानक से टीम में मौक़ा मिला था। मुझे उम्मीद नहीं थी कि मैं ऐसा प्रदर्शन करूंगा। पहली पारी में गेंद उतनी स्पिन नहीं कर रही थी लेकिन दूसरी पारी में गेंद में स्पिन देखने को मिला।
शुभमन गिल : रोहित के साथ साझेदारी कर के काफ़ी अच्छा लगा। मैं तो दूसरी ओर खड़ा होकर बस उनकी पारी देख रहा था। मुझे उन्होंने कहा कि बस स्ट्राइक रोटेट करो और अपना पूरा समय लो। टीवी पर उन्हें (कोहली) देखना और अब उनके साथ खेलना काफ़ी बड़ी बात है। वह हमारे साथ जो अनुभव साझा करते हैं। वह अदभुत है।
विराट कोहली : यह टूर्नामेंट अद्भुत रहा। ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद हम वापसी करना चाहते थे और एक बड़ा टूर्नामेंट जीतना चाहते थे, इसलिए चैंपियंस ट्रॉफ़ी जीतना शानदार अहसास है। हमारे ड्रेसिंग रूम में कई प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं। वे अपने खेल को और ऊंचे स्तर पर ले जाना चाहते हैं और हम (सीनियर खिलाड़ी) बस उनकी मदद करके खु़श हैं। हम अपना अनुभव साझा कर रहे हैं और यही इस भारतीय टीम को इतना मज़बूत बनाता है।
रोहित शर्मा : इस ट्रॉफ़ी को जीतना बहुत अच्छा अहसास है। पूरे टूर्नामेंट में हमने शानदार क्रिकेट खेला और अंत में अपनी मेहनत का फल इस तरह मिलना वाकई ख़ास है। जिस तरह से हमने इस मैच में खेला, उससे मैं बेहद खुश हूं। यह (खेलने का यह तरीका) मेरे लिए स्वाभाविक नहीं है, लेकिन यह कुछ ऐसा था जिसे मैं सच में आज़माना चाहता था। जब आप कुछ नया करने की कोशिश करते हैं, तो टीम का समर्थन बहुत ज़रूरी होता है, और टीम मेरे साथ थी--2023 वर्ल्ड कप में राहुल भाई और अब गौती भाई (गौतम गंभीर) का पूरा समर्थन मिला। इतने सालों से मैंने अलग अंदाज़ में खेला है, लेकिन मैं देखना चाहता था कि क्या हम अलग तरीके से खेलकर भी अच्छे नतीजे हासिल कर सकते हैं।