मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
फ़ीचर्स

आंकड़े: ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ भारतीय टीम ने दर्ज की ऐतिहासिक जीत

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच से जुड़े कुछ रोचक आंकड़े

Deepti Sharma gets congratulated by Pooja Vastrakar after her fifty, India Women vs Australia Women, Only Test, Mumbai, 2nd day, December 22, 2023

दीप्ति और पूजा के बीच आठवें विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी हुई  •  BCCI

1 भारतीय महिला टीम ने टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हरा कर इतिहास रच दिया है। इससे पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुछ 10 टेस्ट मैच खेले गए थे, जिसमें छह मैचों में भारत का हार मिली थी और चार मैच ड्रॉ रहे थे।
3 भारतीय महिला टीम ने घरेलू धरती पर खेले गए पिछले तीन टेस्ट मैचों में जीत हासिल की है। ऑस्ट्रेलिया से पहले भारत ने इसी महीने इंग्लैंड को हराया था और 2014 में साउथ अफ़्रीका को हराया था। इससे पहले सिर्फ़ ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने ही घरेलू धरती पर 1991 और 1992 में लगातार तीन मैच जीते थे।
1 इस मैच की पहली पारी में भारत ने 406 रन बनाए थे, लेकिन कोई भी भारतीय खिलाड़ी शतक नहीं लगा पाया था। बिना कोई शतक लगाए, महिला टेस्ट में यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले इंग्लैंड के href="https://www.espncricinfo.com/series/england-women-in-india-2023-24-1406061/india-women-vs-england-women-only-test-1406076/full-scorecard">ख़िलाफ़इसी महीने भारत ने 428 रन बनाए थे, उस दौरान भी किसी भारतीय खिलाड़ी ने शतक नहीं लगाया था।
किसी खिलाड़ी के 80 या उससे कम के निजी स्कोर के साथ महिला टेस्ट में भारत ने इस मैच में सबसे अधिक रन बनाए। इससे पहले इस मामले में न्यूज़ीलैंड ने 1975 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़359 रन बनाए थे।
2 ताहिला मैक्ग्रा ने इस टेस्ट के दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया। वह पहली ऐसी महिला क्रिकेटर हैं, जिन्होंने एक हारे हुए टेस्ट मैच के दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया हो।
122 पहली पारी के दौरान दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्रकर ने 122 रनों की साझेदारी की। आठवें विकेट के लिए महिला टेस्ट क्रिकेट में यह दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।
4 दीप्ति ने अब तक कुल चार टेस्ट मैच खेले हैं और तीनों मैच में उन्होंने अर्धशतक लगाया है। वह दूसरी ऐसी महिला खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने पहले चार टेस्ट मैचों में अर्धशतक लगाया है। इसके अलावा वह भारतीय टीम के लिए भी लगातार चार या उससे अधिक टेस्ट मैचों में अर्धशतक लगाने वाली दूसरी खिलाड़ी खिलाड़ी हैं।
5 स्मृति मांधना और शेफ़ाली वर्मा के बीच आठवें टेस्ट मैच में यह पांचवी अर्धशतकीय पारी थी। महिला टेस्ट के किसी भी ओपनिंग जोड़ी के लिए यह संयुक्त रूप से सबसे अधिक अर्धशतकीय पारी है। पेटा वर्को और एमर्सन के बीच भी नौ पारियों में पांच बार पचास से अधिक की साझेदारी हुई थी। वहीं बेलिंडा हैगेट और बेलिंडा क्लार्क ने छह पारियों में पांच ऐसी साझेदारियां की थी, जिनमें तीन शतकीय साझेदारी भी शामिल है।
7 इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने नौ बार रिव्यू लिया और उसमें से 7 रिव्यू सफल रहे। वो सभी सात सफल रिव्यू बल्लेबाज़ी के दौरान लिए गए थे। वहीं भारत ने 13 रिव्यू लिए और चार में सफल रहे।
187 भारत ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ इस मैच में 187 रनों का बढ़त लिया था। ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ किसी भी टीम के द्वारा ली गई, यह सबसे बड़ी बढ़त थी। इसके अलावा अपने 20 टेस्ट मैचों में भारत के लिए भी यहसबसे बड़ी बढ़त थी।
6 ऋचा घोष छठी ऐसी भारतीय खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने डेब्यू टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाया है। 2021 के बाद से11 खिलाड़ियों ने भारतीय महिला टीम के लिए टेस्ट डेब्यू किया है। शेफ़ाली, दीप्ति और स्नेह राणा ने 2021 में ब्रिस्टल में पदार्पण करते हुए अर्द्धशतक बनाया था, जबकि सतीश शुभा और जेमिमाह रॉड्रिग्स ने भारत के पिछले टेस्ट में डेब्यू करते हुए अर्धशतक बनाया था।