मैच (30)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
T20 Women’s County Cup (13)
Comment

लॉर्ड्स टेस्ट का रोमांच और इंग्लैंड के एक-एक विकेट की कहानी

हमारी गेंद-दर-गेंद कॉमेंट्री से जानिए इस रोमांचक मैच के अंतिम दिन का हाल

Jasprit Bumrah and Virat Kohli were pumped up after Rory Burns' early dismissal, England vs India, 2nd Test, Lord's, London, 5th day, August 16, 2021

बर्न्‍स के विकेट का जश्‍न मनाते विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह  •  Getty Images

89 साल के इतिहास में भारतीय क्रिकेट टीम ने सोमवार को क्रिकेट के मक्का कहलाए जाने वाले लॉर्ड्स मैदान पर अपने टेस्ट ​इतिहास की तीसरी जीत दर्ज की। पांचवें दिन भारतीय टीम ने अपना सबसे बड़ा विकेट ऋषभ पंत (22) का शुरुआती सत्र में ही गिरा दिया था। इसके बाद जसप्रीम बुमराह (34) और मोहम्मद शमी (56) ने नौवें विकेट के लिए नाबाद 89 रनों की अहम साझेदारी की। इस साझेदारी की बदौलत भारत ने इंग्लैंड को 272 रनों का लक्ष्य दिया। इसके बाद क्या हुआ, जानिए हमारी गेंद दर गेंद हिंदी कॉमेंट्री के द्वारा-
इंग्लैंड दूसरी पारी
0.3 बुमराह, बर्न्स को, पहली विकेट मिल गई है भारत को, बैक ऑफ लेंथ गेंद, लेग स्टंप पर, लेग साइड में खेलना चाहते थे, मोटा किनारा लगा और मिड ऑफ की दिशा में सिराज के पास गई गेंद
1.4 शमी, सिबली को, विकेट नंबर 2 मिल गया है भाया, पांचवें स्टंप पर गिरने के बाद, हल्की सी बाहर निकली गेंद, सिबली रक्षात्मक शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और पंत भाई साहब ने कोई गलती नहीं की, पल-पल में रंग बदलते इस मैच का एक रंग यह भी है, अब भारत इंग्लैंड पर पूरी तरह से हावी
15.3 इशांत, हसीब को, पगबाधा की अपील और अंपायर ने आउट दिया, ऑफ स्टंप की गुड लेंथ गेंद, पड़ने के बाद इन स्विंग हुई, हमीद लाइन और गति दोनों से बीट हुए, गलत लाइन में खेल गए, रिव्यू लिया हमीद ने, इम्पैक्ट - इन लाइन और विकेट - अंपायर्स कॉल, मैदान पर आउट दिया गया था इसलिए वापस जाना पड़ेगा हसीब को, भारत को मिली तीसरी सफलता, इशांत शर्मा ने आते संग अपना कमाल दिखाया
21.6 इशांत, बेयरस्टो को, पगबाधा की अपील, ऐसा लगा अंदरूनी किनारा लगा बल्ले का, अंपायर ने मना किया, कोहली ने सोच विचार किया और रिव्यू की मांग की, ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ की गेंद इशांत की, अंदर आई, बेयरस्टो डिफेंस करना चाहते थे, स्विंग से बीट हुए, पैड पर लगी गेंद, अल्ट्रा एज ने कहा बल्ले से कोई संपर्क नहीं हुआ, इम्पैक्ट - इन लाइन और विकेट - हिटिंग, अंपायर को अपना फ़ैसला बदला पड़ा, स्टंप्स के सामने पाए गए बेयरस्टो, चाय से पहले आख़िरी गेंद पर मिली चौथी सफलता
22.3 बुमराह, रूट को, इंग्लैंड के कप्तान को बुमराह ने दिखाया है पवेलियन का रूट, ऑफ स्टंप पर गेद, बैक ऑफ लेंथ, रक्षात्मक शॉट का प्रयास, गेंद ने बल्ले को चूमा और गई भारतीय कप्तान के हाथों में, पूरी टीम में खुशी की लहर, इंग्लैंड को बहुत बड़ा झटका लगा है
38.1 सिराज, मोईन अली को, बाहरी किनारा और फंस गए मोईन इस बार, पिछले ओवर में तीन बार बीट हुए थे, मिडिल स्टंप पर पड़ी लेंथ गेंद, बाहर निकली, मोईन को खेलना पड़ा क्योंकि गेंद ऑफ स्टंप के करीब थी, स्विंग को कवर नहीं कर पाए, बाहरी किनारे से लगकर गेंद गई पहली स्लिप की ओर, कोहली ने इस बार कैच को टपकाया नहीं, लपका और मोईन को चलता किया
38.2 सिराज, करन को, लगातार दूसरी विकेट मिली सिराज को, मियां मैजिक, पिछली गेंद का एक्शन रिप्ले ही कह सकते हैं, मिडिल स्टंप से गुड लेंथ की गेंद बाहर निकली, सैम ऑफ स्टंप के बाहर छेड़खानी करने चले गए, गेंद ने बल्ले को चूमा और पंत के दस्तानों में जा समाई, करन चले वापस, सिराज की खुशी का ठिकाना नहीं
50.5 बुमराह, रॉबिन्सन को, अपील, पैड पर लगी गेंद, अंपायर ने नकारा, कोहली ने रिव्यू लिया, मिल गई है विकेट, पिचिंग इन लाइन, इम्पैक्ट- हिटिंग द विकेट, अपनी गति को कम किया बुमराह ने, मिडिल स्टंप पर गेंद, गुडलेंथ, रोकना चाहते थे लेकिन गेंद ने बल्ले को छकाया और पैड पर लगी, बुमराह ने दिलाई भारत को जीत की उम्मीद वाली सफलता
51.2 सिराज, बटलर को, बटलर कैच आउट हो गए हैं, बैक ऑफ लेंथ गेंद, बाहर निकली, ऑफ साइड में पुश करना चाहते थे लेकिन गेंद ने बल्ले को चूमा और गई पंत के दस्तानों में, बटलर का विकेट मतलब गेम लगभग हाथ में आ गई है लेकिन भूलिएगा मत ये क्रिकेट है
51.5 सिराज, एंडरसन को, जीत गई इंडिया, मैने सुबह ही कहा था कि जो बाजी खेलता नहीं वो बाजी जीतता भी नहीं है, भारतीय टीम ने ये बाजी खेली और हार की गिरफ्त से गेम को बाहर निकालकर, खुद उस पर कब्जा जमा लिया। बोल्ड कर दिया सिराज ने एंडरसन को, गुडलेंथ गेंद, ऑफ स्टंप पर, रोकना चाहते थे एंडरसन लेकिन गेंद की लाइन को मिस कर गए और इंडिया को जीत का रूट दिखा दिया।
लॉर्ड्स पर भारत ने अपनी तीसरी टेस्ट जीत दर्ज की।