मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

रोहित और कोहली श्रीलंका में खेलेंगे वनडे

भारतीय टीम के श्रीलंकाई दौरे पर पहली बार कोच रहेंगे गौतम गंभीर

An emotional Rohit Sharma savours India's win, India vs South Africa, T20 World Cup final, Bridgetown, Barbados, June 29, 2024

श्रीलंका के दौरे पर जाएंगे रोहित शर्मा  •  Alex Davidson/ICC/Getty Images

2025 चैंपियंस ट्रॉफ़ी को देखते हुए भारत के श्रीलंका दौरे पर रोहित शर्मा और विराट कोहली को जगह दी गई है।
4 जुलाई को भारतीय टीम के मुंबई में हुए सम्‍मान के बाद से ही दोनों सीनियर खिलाड़ी अपने परिवार के साथ बाहर थे। ऐसी उम्‍मीद लगाई जा रही थी कि ये दोनों खिलाड़ी इस दौरे से बाहर रहेंगे, लेकिन अब यह दोनों ही खिलाड़ी श्रीलंका के दौरे पर चुनी गई 15 सदस्‍यीय टीम का हिस्‍सा हैं।
इस साल BCCI का केंद्रीय करार गंवा चुके श्रेयस अय्यर को दोबारा से वनडे टीम में लिया गया है। वहीं केएल राहुल भी वनडे टीम में वापसी कर रहे हैं, उन्हें बतौर विकेटकीपर राहुल के अलावा टीम में ऋषभ पंत की भी वापसी हुई है। पंत 2022 में कार दुर्घटना में चोटिल हो गए थे।
शुभमन गिल को दोनों ही प्रारूपों में उपकप्‍तान चुना गया है। ज़‍िम्‍बाब्‍वे में हुई पिछली टी20आई सीरीज़ में वह कप्‍तान रहे थे जहां पर भारतीय टीम 4-1 से सीरीज़ जीती थी। 2023 की शुरुआत से वह दुनिया में इस प्रारूप में दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाज़ हैं।
हार्दिक की अनुपस्थिति में शिवम दुबे वनडे में तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर की भूमिका में रहेंगे। 2023 IPL से ही दुबे की कामयाबी सभी ने देखी है जहां पर वह चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के लिए खेलते हुए स्पिनरों पर प्रहार करते दिखे हैं।
चयनकर्ताओं ने रियान पराग को भी दोनों प्रारूपों में मौक़ा दिया है। रियान देवधर ट्रॉफ़ी के साथ ही सैयद मुश्‍ताक़ अली ट्रॉफ़ी में भी सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाज़ों में से रहे हैं।
रोहित और कोहली की तरह टी20 अंतर्राष्ट्रीय से संन्‍यास ले चुके रवींद्र जाडेजा को वनडे टीम में नहीं चुना गया है।
ज़‍िम्‍बाब्‍वे में कप्‍तानी करने वाले गिल के यशस्‍वी जायसवाल के साथ ओपनिंग पर उतरने की संभावना है। यशस्‍वी टी20 विश्‍व कप की विजेता टीम का हिस्सा थे।
कुलदीप यादव वनडे खेलेंगे लेकिन वह T20I टीम का हिस्‍सा नहीं हैं, उनकी जगह रवि बिश्‍नोई को कलाई के स्पिनर के तौर पर तरजीह दी गई है। युज़वेंद्र चहल को टीम में जगह नहीं मिल पाई है। वह टी20 विश्‍व कप में भी एक भी मैच नहीं खेल पाए थे।
भारत के श्रीलंका दौरे पर गौतम गंभीर पहली बार भारतीय टीम के कोच होंगे। इस दौरे की शुरुआत 27 जुलाई से होगी जहां पर 28 और 29 को क्रमश: पहला और दूसरा जबकि 30 जुलाई को तीसरा टी20 खेला जाएगा। इसके बाद 2, 4 और 7 अगस्‍त को कोलंबो में तीन वनडे खेले जाएंगे।

श्रीलंका दौरे पर भारतीय वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल (उपकप्‍तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्‍मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, ख़लील अहमद, हर्षित राणा।

श्रीलंका दौरे पर भारतीय टी20आई टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्‍तान), शुभमन गिल (उप कप्‍तान), यशस्‍वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, श‍िवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्‍नोई, अर्शदीप सिंह, ख़लील अहमद, मोहम्‍मद सिराज।