हार्दिक ने अपनी पत्नी से अलग होने की घोषणा की
हार्दिक और नताशा की शादी मई 2020 में हुई थी
ESPNcricinfo स्टाफ़
19-Jul-2024
हार्दिक और नताशा का एक बेटा भी है • CREIMAS
शादी के चार साल बाद भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और अभिनेत्री नताशा स्टैनकोविक ने एक दूसरे से अलग होने की घोषणा कर दी है।
एक इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने कहा, "चार साल एक साथ रहने के बाद मैंने और नताशा ने अपनी राहें अलग करने का फ़ैसला किया है। यह निर्णय लेना हमारे लिए मुश्किल था क्योंकि हम एक दूसरे का सम्मान करते थे और एक परिवार के रूप में भी हमने कई यादगार पल गुज़ारे थे।"
"हमारे पास अगस्त्य है जो कि हम दोनों के जीवन का केंद्र बना रहेगा। हम दोनों यह सुनिश्चित करेंगे कि हम उसे हर वो चीज़ दें जिससे उसे ख़ुशी मिले।"
हार्दिक और नताशा की शादी मई 2020 में कोरोना महामारी के दौरान हुई थी। इसके बाद फ़रवरी 2023 में दंपत्ति ने विवाह का जश्न मनाया था।
हार्दिक और नताशा ने रिश्ता ख़त्म करने की घोषणा उसी दिन की जब श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ। सूर्यकुमार यादव को हार्दिक की जगह पर भारत का नया T20I कप्तान बनाया गया है। हार्दिक को T20 श्रृंखला में जगह दी गई है जबकि उन्हें एकदिवसीय श्रृंखला से आराम दिया गया है।