टी20 विश्व कप के बाद एक कोच के तौर पर
राहुल द्रविड़ का कार्यकाल पूरा हो चुका है।
रोहित शर्मा ने द्रविड़ के लिए एक भावुक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने द्रविड़ की विनम्रता और खिलाड़ियों के साथ किए गए अच्छे व्यवहार के लिए आभार व्यक्त किया है।
रोहित ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "राहुल भाई, मैं आपके प्रति अपनी भावनाओं को ठीक से व्यक्त करने के लिए सही शब्द खोजने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन मुझे नहीं पता कि इस काम में मैं सफल हो पाऊंगा या नहीं।"
"बचपन के दिनों से ही मैंने भी आपको ठीक उसी तरह देखा है, जैसे कि अरबों लोग देखते हैं, लेकिन मैं भाग्यशाली था कि आपके साथ इतने क़रीब से काम करने का मौक़ा मिला। आप इस खेल के सबसे बेहतरीन शख्सियत में से एक हैं। हालांकि आप अपनी सभी उपाधियों और उपलब्धियों को पीछे छोड़ते हुए, हमारी टीम में एक कोच के तौर पर आए। आपने अपनी सहजता से टीम में ऐसा माहौल बनाया, जहां हम आपसे कुछ भी कहने में सहज थे। यह सब इस खेल के प्रति आपकी विनम्रता और प्यार के कारण था। शायद यही आपकी ख़ासियत भी है। मैंने आपसे बहुत कुछ सीखा है और हर याद को संजो कर रखने का प्रयास करूंगा।"
रोहित ने वनडे में अपना
अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण द्रविड़ की कप्तानी में ही किया था। इसके कई सालों बाद इसी जोड़ी ने भारत के लिए टी20 विश्व और ICC ट्रॉफ़ी के सूखे को
समाप्त किया। इस प्रतियोगिता को पूरे टूर्नामेंट के दौरान अपराजित रहते हुए जीता गया। इसके अलावा पिछले साल भारत ने वनडे विश्व कप के फ़ाइनल तक भी पहुंचा था।
रोहित ने आगे लिखा, "मेरी पत्नी आपको मेरी वर्क-वाइफ कहती हैं और मैं भी आपको वही कहने के लिए भाग्यशाली हूं। आपकी उपलब्धियों में बस एक ही चीज़ शामिल नहीं थी और मुझे खु़शी है कि हम इसे एक साथ हासिल करने में सफल रहे। राहुल भाई, आपको अपना विश्वासपात्र, मेरा कोच और मेरा दोस्त कहना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।"
ब्रिजटाउन में भारत की जीत के बाद जब द्रविड़ पूरी टीम के साथ बात कर रहे थे, तब उन्होंने रोहित को धन्यवाद देते हुए कहा था कि विश्व कप के बाद रोहित ने ही उन्हें टीम के साथ बने रहने के लिए कहा था।