रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने चोटिल खिलाड़ी डेविड विली की जगह केदार जाधव को बचे आईपीएल के लिए टीम में शामिल किया है। जाधव को एक करोड़ रुपये में लिया गया है।
बुधवार को घर में कोलकाता नाइट राइडर्स के ख़िलाफ़ बल्लेबाज़ी करते समय विली के पंजे में चोट लगी थी और इसके बाद वह स्वदेश लौट गए हैं। आरसीबी ने सोशल मीडिया चैनल पर बताया है कि उनको फ़्रैक्चर हो गया है।
जाधव अब 38 साल के हैं और कुछ साल पहले तक उनकी आईपीएल में काफ़ी डिमांड रहती थी लेकिन 2022 सीज़न में उन्हें खेलने का मौक़ा नहीं मिला था और इस साल नीलामी में भी नहीं बिके थे। आईपीएल में 2010 से डेब्यू करने के बाद वह आरसीबी, चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, कोच्चि टस्कर्स केरला और सनराइज़र्स हैदराबाद का हिस्सा रह चुके हैं। 2016 और 2017 में जाधव ने आरसीबी के लिए 17 मैच खेले थे जब उन्हें दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड किया गया था।
2022-23 का सफल घरेलू सत्र जाने के बाद जाधव ने कहा था, "मैंने एक साल का ब्रेक लिया लेकिन महसूस किया कि मुझे अपने जुनून की कमी महसूस हो रही है। इसके बाद जब मैं घरेलू क्रिकेट खेलने लौटा तो मुझे यह बहुत आसान लगा।" जाधव ने इस रणजी सीज़न में महाराष्ट्र के लिए 92.50 के औसत से छह मैचों में 555 रन बनाए थे।
उन्होंने कहा था, "सारा अनुभव काम आया। जैसी भूख मेरी 20 साल की उम्र में थी वही भूख दिखी। बड़े रन बनाने की भूख थी और मुझे लगा कि मैं वापसी कर सकता था और सभी स्तर पर खेल सकता था और मैंने इसके लिए तैयारी की थी।"
हाल ही में जाधव आईपीएल की मराठी भाषा की कॉमेंट्री टीम का भी हिस्सा रहे थे।
कुल मिलाकर जाधव ने 93 आईपीएल मैचों में 123.17 के स्ट्राइक रेट से 1196 रन बनाए हैं। वह एक पार्ट टाइम ऑफ़ स्पिनर भी हैं, जहां उनके नाम भारत के लिए खेलते हुए 83 वनडे में 27 विकेट भी हैं, लेकिन आईपीएल में उनहोंने कभी गेंदबाज़ी नहीं की। वह विकेटकीपिंग भी कर सकते हैं और दो सालों तक आरसीबी के लिए उन्होंने ऐसा किया भी था।
आरसीबी की टीम इस सीज़न में खिलाड़ियों की चोट से गुजर रही है, जहां विल जैक्स, रजत पाटीदार और रीस टॉप्ली आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं। जॉश हेज़लवुड भी पहले आठ मैचों के लिए उपलब्ध नहीं थे।