मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
फ़ीचर्स

IPL डेब्यू पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी : सूची में पहले भारतीय अश्विनी कुमार का प्रवेश

MI के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ अश्विनी ने डेब्यू करते हुए चार विकेट लिए

जोसेफ़ शुरुआती रूप से इस सीज़न में शामिल नहीं थे, लेकिन जब ऐडम मिल्न चोटिल हुए तो मुंबई इंडियंस (MI) ने उन्हें रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जोड़ा। फिर भी जोसेफ़ को शायद ही एकादश में मौक़ा मिलता, लेकिन जब लसित मलिंगा राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण श्रीलंका में थे, तो जोसेफ़ को खेलने का मौक़ा मिला।
अपने IPL करियर की बेहतरीन शुरुआत करते हुए जोसेफ़ ने सबसे पहले डेविड वॉर्नर को पहले ही ओवर में पवेलियन भेजा। इसके बाद उन्होंने विजय शंकर को आउट किया और फिर दीपक हुड्डा, राशिद ख़ान और भुवनेश्वर कुमार के तीन विकेट चार गेंदों में ही आ गए। अंत में उन्होंने सिद्धार्थ कौल को भी आउट किया और सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की टीम सिर्फ़ 96 रन पर ऑलआउट हो गई। जोसेफ़ के छह में से तीन विकेट बोल्ड थे, क्योंकि SRH के बल्लेबाज़ जोसेफ़ की तेज़ी का सामना सही से नहीं कर पाए।
टाय को पहला IPL कॉन्ट्रैक्ट 31 साल की उम्र में मिला। वह अपने स्लोअर और नकल गेंदों के लिए जाने जाते थे। अपने IPL डेब्यू में उन्होंने पांच में से चार विकेट नकल गेंदों पर लिए, जिसमें अंतिम ओवर का हैट्रिक भी शामिल था। इस प्रदर्शन के बाद उन्हें अगले सीज़न में 50 लाख की जगह 7.2 करोड़ रुपए का कॉन्ट्रैक्ट मिला।
चोट से वापस आते हुए अख़्तर ने IPL में एक नाटकीय शुरुआत की और दिल्ली डेयरडेविल्स (अब कैपिटल्स) के पहले चार विकेट सिर्फ़ 15 गेंदों पर ले लिए। उन्होंने अपने स्विंग से वीरेंद्र सहवाग, बाउंस से गौतम गंभीर और एबी डी विलियर्स और तेज़ी से मनोज तिवारी को आउट किया। अख़्तर सिर्फ़ दो ही IPL मैच खेल पाए क्योंकि 2009 से ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लग गया।
23 साल के बाएं हाथ के पंजाब के इस तेज़ गेंदबाज़ के बारे में IPL डेब्यू से पहले बहुत कम ही बातें पता थीं। उन्होंने बहुत ही कम घरेलयांच खेले हैं लेकिन 2024 के शेर-ए-पंजाब T20 टूर्नामेंट में उन्होंने प्रभावित किया था। अपने स्किड और बाउंस से बल्लेबाज़ों को चकमा देने वाले अश्विनी ने KKR के मध्य क्रम को तबाह कर दिया। अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, मनीष पांडे और आंद्रे रसल जैसे अंतर्राष्ट्रीय नाम उनके शिकार हुए।