मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

हेमंग बदानी बने दिल्ली कैपिटल्स के प्रमुख कोच

पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ वेणुगोपाल रॉव होंगे नए क्रिकेट निदेशक

The Delhi Capitals' brains trust of Sourav Ganguly, Pravin Amre, Ricky Ponting and Mohammad Kaif, Rajasthan Royals v Delhi Capitals, IPL 2019, Jaipur, April 22, 2019

दिल्ली कैपिटल्स ने क़रीब-क़रीब अपने सभी कोचिंग स्टाफ़ को बदल डाला है  •  BCCI

पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ हेमंग बदानी IPL 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स (DC) के नए प्रमुख कोच होंगे। बदानी के साथ-साथ DC ने पूर्व भारतीय बल्लेबाज़ वेणुगोपाल रॉव को क्रिकेट निदेशक बनाया है।
बदानी ने रिकी पोंटिंग की जगह ली है, जिन्होंने हाल ही में DC का साथ छोड़ दिया था। पोंटिंग पिछले सात सीज़न तक DC के प्रमुख कोच थे, तो वहीं रॉव ने पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के स्थान पर पदभार संभाला है। दोनों नियुक्तियां DC द्वारा कोचिंग स्टाफ़ और फ़्रैंचाइज़ी की संचालन संरचना में सुधार के मद्देनज़र लिए गए निर्णय का हिस्सा हैं, DC ने कभी IPL नहीं जीता है। इसके अलावा फ़्रैंचाइज़ी ने 2014 से सहायक कोच और टैलेंट स्काउट के रूप में काम करने वाले प्रवीण आमरे के साथ अनुबंध को आगे नहीं बढ़ाने का भी फ़ैसला किया है।
पुनर्गठन के हिस्से के रूप में, DC के सह-मालिक - GMR ग्रुप और JSW स्पोर्ट्स - IPL और WPL में अपनी टीमों के लिए हर दो साल में परिचालन नेतृत्व भूमिकाओं की अदला-बदली करेंगे। नतीजतन, गांगुली अगले दो सत्रों (2025 और 2026) के लिए WPL में फ़्रैंचाइज़ी के लिए क्रिकेट निदेशक का पद संभालेंगे। गांगुली 2027 सीज़न से IPL में वापस आ जाएंगे जब JSW स्पोर्ट्स वापस कार्यभार संभालेगा। गुरुवार को एक मीडिया बयान में फ्रैंचाइज़ी ने कहा, "दोनों टीमों की नीलामी, कप्तानी, खिलाड़ियों की रिहाई और रिटेंशन जैसे महत्वपूर्ण निर्णय DC बोर्ड द्वारा किए जाएंगे और दोनों समूहों के वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा पारस्परिक रूप से निर्णय लिया जाएगा।"
ESPNcricinfo को मिली जानकारी के मुताबिक़ अभी DC के कोचिंग स्टाफ़ में और भी बदलाव होंगे, आने वाले दिनो में सहायक कोच और मेंटॉर की भी नियुक्तियां हो सकती हैं।
हेमंग बदानी ही क्यों?
भारत के लिए चार टेस्ट और 40 वनडे खेलने वाले बदानी की नियुक्ति से उत्सुकता बढ़ने की उम्मीद है, तमिलनाडु के पूर्व कप्तान घरेलू T20 सर्किट में एक सफल कोच रहे हैं। शुरुआती कुछ वर्षों में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम का हिस्सा रहने के बाद, बदानी चेपॉक सुपर गिलीज़ में मुख्य कोच थे, जिन्होंने तीन TNPL ख़िताब जीते हैं। साथ ही साथ बदानी ने तमिलनाडु के वर्तमान कप्तान आर साई किशोर जैसे युवा खिलाड़ियों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
इन्हीं अनुभव ने बदानी को IPL 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का फ़ील्डिंग कोच सह स्काउट भी बनाया। बदानी को विदेशी T20 लीग में कोचिंग का भी अनुभव है: वह 2023 में सनराइजर्स ईस्टर्न केप के साथ सहायक कोच थे, जब उन्होंने पहले SA20 का ख़िताब भी जीता था। जब जाफना किंग्स ने हाल ही में लंका प्रीमियर लीग जीता तो वह उनके कोचिंग सलाहकार भी थे।
बदानी विदेशी फ़्रैंचाइज़ी लीग में कैपिटल्स की छत्रछाया वाली टीमों का भी हिस्सा रहे हैं। अगले महीने 48 साल के होने जा रहे बदानी दुबई कैपिटल्स (GMR ग्रुप के स्वामित्व वाली) के मुख्य कोच थे, जो इस जनवरी में ILT20 में उपविजेता रही थी। हाल ही में वह मेजर लीग क्रिकेट (MLC) में सिएटल ऑर्कास के लिए कोचिंग सलाहकार भी थे, ये एक और फ़्रैंचाइज़ी है जहां GMR ग्रुप की हिस्सेदारी है।

नागराज गोल्लापुड़ी ESPNcricinfo में न्यूज़ एडिटर हैं।