मैच (16)
IND vs SA (1)
The Ashes (1)
NZ vs WI (1)
BAN vs IRE (1)
NPL (2)
WBBL (2)
Sheffield Shield (3)
ENG vs ENG Lions (1)
Pakistan T20I Tri-Series (1)
Abu Dhabi T10 (3)
ख़बरें

NOC और शेड्यूल टकराव से मुस्तफ़िज़ुर की IPL में भागीदारी संदेह में

BCB का कहना है कि खिलाड़ी या BCCI में से किसी ने भी उनसे NOC के लिए संपर्क नहीं किया है

Mustafizur Rahman (left) flew out to Dubai with the rest of Bangladesh's squad on Wednesday, Dhaka, May 14, 2025

मुस्तफ़िज़ुर रहमान (बाएं) बुधवार को बांग्लादेश की टीम के साथ दुबई रवाना हुए  •  BCB

दिल्ली कैपिटल्स (DC) द्वारा IPL 2025 के बचे हुए हिस्से के लिए बांग्लादेशी तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफ़िज़ुर रहमान को साइन करने में अड़चन आ गई है, क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) का कहना है कि उन्हें अब तक अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) के लिए कोई अनुरोध नहीं मिला है।
आमतौर पर, IPL में किसी खिलाड़ी की साइनिंग की घोषणा तभी की जाती है जब उसे अपने देश के बोर्ड से NOC मिल चुका होता है। लेकिन BCB के सीईओ निज़ामुद्दीन चौधरी के मुताबिक, बोर्ड को अब तक ऐसा कोई अनुरोध नहीं मिला है।
चौधरी ने बुधवार को ESPNcricinfo से कहा, "मुस्तफ़िज़ुर को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार टीम के साथ यूएई जाना था। हमें IPL अधिकारियों की ओर से कोई संपर्क नहीं मिला है। मुझे मुस्तफ़िज़ुर की ओर से भी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।"
मुस्तफ़िज़ुर बांग्लादेश की T20 अंतर्राष्ट्रीय टीम का हिस्सा हैं, जिसे यूएई और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ लगातार दो विदेशी T20 सीरीज़ खेलनी हैं। ये दोनों सीरीज़ IPL से टकरा रही हैं। बुधवार को, IPL द्वारा उनके साइनिंग की घोषणा के कुछ घंटों बाद, मुस्तफ़िज़ुर बांग्लादेशी टीम के साथ दुबई रवाना हो गए।
बांग्लादेश को यूएई में 17 और 19 मई को दो T20 मैच खेलने हैं, जिसके बाद पाकिस्तान में 25, 27 और 30 मई, तथा 1 और 3 जून को पांच T20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी। ये दोनों सीरीज़ IPL से टकरा रही हैं; DC को अपने अंतिम तीन लीग मैच 18, 21 और 24 मई को खेलने हैं, जिसके बाद अगर टीम प्लेऑफ़ में पहुंची, तो वह भी होंगे।
ESPNcricinfo ने इस घटनाक्रम पर DC से प्रतिक्रिया मांगी है।
खबर में अपडेट जारी है…

मोहम्मद इसाम ESPNcricinfo के बांग्लादेशी संवाददाता हैं. @isam84