RR के गेंदबाज़ों के सामने GT के बल्लेबाज़ों की परीक्षा
इस मैच से जुड़ी टीम न्यूज़ और संभावित 12 पर एक नज़र
निखिल शर्मा
08-Apr-2025
IPL 2025 में बुधवार को शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस (GT) अपने घर में राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी। GT इस समय बहुत ही अच्छी लय से गुजर रही है। उनके सभी खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं, दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स (RR) ने भी पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ जीत हासिल करके जीत का रास्ता पकड़ लिया है। गिल और सैमसन की टीमों के बीच धमाकेदार मुक़ाबला देखने को मिलेगा। इस मैच से जुड़ी टीम न्यूज़ और संभावित XII पर नज़र डालते हैं।
टीम न्यूज़ और संभावित XII
GT के खेमे को कगिसो रबाडा की कमी खलेगी जो निजी कारणों से साउथ अफ़्रीका लौट चुके हैं। GT ने पिछले मैच में वॉशिंगटन सुंदर को चौथे नंबर पर भेजकर एक बहुत बड़ा तरुप का इक्का चला था। इस मैच में भी वॉशिंगटन को मौक़ा मिल सकता है
गुजरात टाइटंस संभावित XII : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जॉस बटलर (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहरुख़ ख़ान, राहुल तेवतिया/शेरफ़ेन रदरफ़ोर्ड, अरशद ख़ान, राशिद ख़ान, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
RR के लिए अच्छी बात यह है कि उनके ओपनर यशस्वी जायसवाल फ़ॉर्म में लौट आए हैं। पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ उन्होंने 67 रनों की अहम पारी खेली थी, जिसकी वजह से टीम 200 से अधिक रन बनाकर जीत हासिल कर पाई थी। RR के लिए समस्या उनका मध्य क्रम है, नीतीश राणा और रियान पराग अभी तक एक-आधे मैच को छोड़कर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, लेकिन उनके गेंदबाज़ अपनी भूमिका अच्छे से निभा रहे हैं।
राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन (कप्तान), 2. यशस्वी जायसवाल, 3. रियान पराग, 4. नितीश राणा, 5. ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), 6. शिमरोन हेटमायर, 7. शुभम दुबे, 8. वानिंदु हसरंगा, 9. जोफ्रा आर्चर, 10. महीश थीक्षाना, 11. संदीप शर्मा, 12. कुमार कार्तिकेय/तुषार देशपांडे
कैसी रहेगी पिच
अहमदाबाद की पिच पूरी तरह से बल्लेबाज़ी के मुफ़ीद होती है। दूसरी पारी में यहां पर ओस भी देखने को मिलती है। यहां पर 200 से अधिक रन बनते हुए भी देखे गए हैं। पिछला मैच जब यहां पर GT खेली थी तो यहां पर मुंबई इंडियंस के ख़िलाफ़ 8 विकेट पर 196 रन बनाए थे और जीत हासिल की थी।
निखिल शर्मा ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर हैं। @nikss26