मैच (12)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
Women's One-Day Cup (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (1)
ख़बरें

KKR के ख़िलाफ़ प्रभावशाली गेंदबाज़ी करने वाले अश्विनी कुमार कौन हैं

अश्विनी कुमार ने अपनी पहली ही गेंद पर अजिंक्य रहाणे को पवेलियन की राह दिखा दी

मुंबई इंडियंस IPL 2025 में जब पहली बार अपने घर पर आई तब उन्होंने अपने एकादश में बाएं हाथ के युवा तेज़ गेंदबाज़ अश्विनी कुमार को भी शामिल किया। पंजाब से आने वाले इस युवा गेंदबाज़ ने अपनी पहली ही गेंद पर विपक्षी टीम के कप्तान और मुंबई के घरेलू खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे को अपना शिकार बना लिया। पहले से ही एक ख़राब शुरुआत करने वाली KKR रहाणे के विकेट से और मुश्किल में पड़ गई। अश्विनी IPL इतिहास में पहली गेंद पर विकेट चटकाने वाले 15वें गेंदबाज़ बन गए। हालांकि अश्विनी की आंधी अभी भी आना बाक़ी थी।
KKR की पारी के चौथे ओवर के बाद 23 वर्षीय युवा तेज़ गेंदबाज़ को हार्दिक पंड्या ने 11वें ओवर में गेंदबाज़ी थमाई। KKR एक मुश्किल परिस्थिति से उबरने के प्रयास में थी और रिंकू सिंह और इम्पैक्ट सब मनीष पांडेय के बीच साझेदारी भी पनप चुकी थी। रिंकू ने उनकी दूसरी गेंद पर चौका जड़ा लेकिन अगली ही गेंद पर काउंटर अटैक करते हुए अश्विनी ने ऑफ़ स्टंप के बाहर लेंथ को छोटा करते हुए रिंकू का शिकार कर लिया। पहले दोनों विकेट अश्विनी को फ़ील्डरों द्वारा कैच लपके जाने के बाद मिले थे लेकिन उसी ओवर में अश्विनी ने मनीष को स्क्रैंबल सीम के साथ लेंथ गेंद डाली और मनीष गेंद की लाइन को मिस कर गए।
अश्विनी के इस प्रदर्शन के बाद उन्हें एक छोर से हटाया जाना संभव नहीं था और अपने तीसरे ओवर और KKR की पारी के 13वें ओवर में आंद्रे रसल को बोल्ड कर दिया और अब KKR 88 के स्कोर पर आठ विकेट गंवा चुकी थी। अश्विनी ने अपने तीन ओवरों में 24 रन देकर चार विकेट हासिल किए और उनके इस प्रदर्शन की बदौलत KKR 116 के स्कोर पर सिमट गई। अश्विनी अपने IPL डेब्यू पर चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज़ भी बने।
बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ अश्विनी घरेलू क्रिकेट में पंजाब की ओर से खेलते हैं और मूलत: मोहाली के रहने वाले हैं। हालांकि घरेलू क्रिकेट में उनके पास अधिक अनुभव नहीं है। उन्होंने अब तक केवल दो प्रथम श्रेणी मैच और चार-चार लिस्ट ए और T20 मैच खेले हैं।
अश्विनी 135 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार के साथ गेंदबाज़ी करते हैं। वह यॉर्कर और अपनी वैरिएशंस के लिए जाने जाते हैं। अश्विनी ने 2024 में शेरे पंजाब T20 टूर्नामेंट में डेथ गेंदबाज़ी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था। बड़ी नीलामी में MI ने उन्हें 30 लाख रुपए में ख़रीदा था।
इसी सीज़न हमें MI की ओर से हमें विग्नेश पुथुर के रूप में एक और अनजाना चेहरा देखने को मिला था जब उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के ख़िलाफ़ तीन विकेट चटकाकर सभी को प्रभावित किया था।
पारी के बाद अश्विनी कुमार ने कहा, मैं अपने इस प्रदर्शन से काफ़ी ख़ुश हूं। यहां आने से पहले मैंने सिर्फ़ केला खाया था, चूंकि दबाव था इसलिए भूख भी नहीं लगी हुई थी। मैच से पहले मैंने योजना बनाई थी और मुझे यह सलाह दी गई कि मैं अपने गेम का लुत्फ़ उठाऊं। (रसल के विकेट कीपर) हार्दिक भाई ने शॉर्ट और शरीर की ओर गेंद करने के लिए कहा था और यह काम आया। गांव में सभी मेरा मैच देख रहे होंगे, सभी इस बात का इंतजार कर रहे थे कि कब मौक़ा मिलेगा।"

नवनीत झा ESPNcricinfo हिंदी में कंसल्टेंट सब एडिटर हैं।