मैच (13)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
QUAD T20 Series (MAL) (2)
PSL (1)
ख़बरें

एंडी फ़्लावर बने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के हेड कोच

टीम ने माइक हेसन और संजय बांगर को फिर से अनुबंधित नहीं करने का फ़ैसला लिया है

Andy Flower was a consultant for Australia during the Ashes, London, June 6, 2023

इससे पहले फ़्लावर एलएसजी के मुख्य कोच थे  •  ICC/Getty Images

एंडी फ़्लावर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। फ्रेंचाइज़ी चाहती है कि आईपीएल 2023 में टीम ने जिस तरह से निराशजनक प्रदर्शन किया था, उसे दोहराया न जाए। हालिया बीते आईपीएल सीज़न में आरसीबी की टीम पिछले चार सीज़न में पहली बार प्लेऑफ़ में जगह बनाने में असफल रही थी। अनुबंध की सटीक अवधि सार्वजनिक नहीं की गई है।
फ़्लावर इससे पहले भी आरसीबी के कप्तान फ़ाफ़ डुप्लेसी के साथ सीपीएल में सेंट लूसिया किंग्स के लिए एक साथ काम कर चुके हैं।
फ़्लावर ने माइक हेसन और संजय बांगर के पदभार को संभाला है, जो पिछले सीज़न तक क्रमशः आरसीबी के क्रिकेट निदेशक और मुख्य कोच थे। जुलाई में ईएसपीएनक्रिकइंफ़ो की रिपोर्ट के अनुसार, हेसन और बांगड़ के अनुबंध का नवीनीकरण (रीन्यू) नहीं किया गया था।
फ़्लावर ने एक बयान में कहा, "मैं माइक हेसन और संजय बांगड़ के काम को पहचानता हूं, साथ ही मैं उनके काम का सम्मान करता हूं। मैं विशेष रूप से फ़ाफ़ के साथ एक बार फिर से जुड़ने के लिए उत्साहित हूं। हमने अतीत में एक साथ बहुत अच्छा काम किया है। मैं इस साझेदारी और रिश्ते को कुछ बड़ा और बेहतर बनाने के लिए उत्सुक हूं।"
फ्रैंचाइज़ी के उपाध्यक्ष राजेश मेनन के अनुसार अगले कुछ महीनों में एक नए क्रिकेट ऑपरेशन निदेशक (डीसीओ) की नियुक्ति की जा सकती है। नया डीसीओ टीम के वरिष्ठ प्रबंधन को सहायक स्टाफ़ समूह के भीतर बदलाव करने के बारे में सलाह देंगे। इस बात की पूरी संभावना है कि नए डीसीओ सहायक स्टाफ़ के एक नए समूह को लेकर आएंगे। इससे भविष्य में एडम ग्रिफ़िथ्स (गेंदबाज़ी कोच), एस श्रीराम (सहायक कोच) और मलोलन रंगराजन (लीड स्काउट और फ़ील्डिंग कोच) की भूमिका पर सवालिया निशान लग सकता है।
पिछले आईपीएल सीज़न के अंत तक फ़्लावर लखनऊ सुपर जाइंट्स के मुख्य कोच थे और माना जाता है कि बाद में वे इसी भूमिका के लिए राजस्थान रॉयल्स के साथ बातचीत कर रहे थे। फ़्लावर के नेतृत्व में सुपर जायंट्स ने आईपीएल में अपने पहले दो वर्षों में लगातार प्लेऑफ़ में जगह बनाई। जुलाई में उनकी जगह ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जस्टिन लैंगर ने ले ली। एलएसजी के साथ अपने कार्यकाल से पहले फ़्लावर आईपीएल में पंजाब किंग्स के साथ थे।
एक कोच के रूप में फ़्लावर की काफ़ी ख़्याति रही है। जब इंग्लैंड की टीम 2010 में जब टी20 विश्व कप जीती थी, तब फ़्लावर ही इंग्लैंड की टीम के मुख्य कोच थे। इसके अलावा पीसीएल, हंड्रेड (पुरूष) और आईलटी20 में भी उनकी टीम विजेता रह चुकी है। इसके अलावा सीपीएल में उनकी टीम (सेंट लूसिया) दो बार फ़ाइनल में पहुंच चुकी है। हाल ही में ऐशेज़ के दौरान वह ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलाहकार थे।
जैसा कि पहले बताया गया था, आरसीबी प्रबंधन अपने कोचिंग स्टाफ़ में बदलाव पर विचार-विमर्श कर रहा था। ऐसा माना जाता है कि फ्रैंचाइज़ी फ़्लावर को नीलामी में पर्याप्त रनवे देने के लिए उत्सुक थी।
मेनन ने यह भी पुष्टि की कि आरसीबी की महिला टीम में भी एक नया मुख्य कोच होगा। हालांकि डब्ल्यूपीएल की टीम के नए डीसीओ के दायरे में आने की "संभावना नहीं" है। उन्होंने कहा "हम चाहते थे कि केवल मुख्य कोच और कप्तान ही उस टीम को संभालें।" उद्घाटन सत्र के दौरान आरसीबी की महिला टीम छह टीमों के टूर्नामेंट में पांचवें स्थान पर थीं।

शशांक किशोर ESPNcricinfo सीनियर सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है