मैच (10)
IPL (2)
BAN-A vs NZ-A (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

तीसरे टेस्ट में वुड की वापसी, बशीर बाहर

इंग्लैंड के एकादश में कुल दो तेज़ गेंदबाज़ हैं

Mark Wood could not break through in the first two sessions, India vs England, 1st Test, Hyderabad, 2nd day, January 26, 2024

वुड को पहले मैच में एक भी विकेट हासिल नहीं हुआ था  •  Getty Images

गुरुवार को राजकोट में शुरु होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड ने अपने प्लेइंग XI की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड के एकादश में तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड की वापसी हुई है। वुड को ऑफ़ स्पिनर शोएब बशीर की जगह एकादश में शामिल किया गया है।
हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड को जीत मिली थी और इस टेस्ट में वुड ही इंग्लैंड की ओर से इकलौते तेज़ गेंदबाज़ थे। हालांकि उस मैच में वुड को एक भी विकेट नहीं मिला था। वुड के साथ इस मैच में इंग्लैंड के एकादश में दो तेज़ गेंदबाज़ हो जाएंगे। जेम्स एंडरसन ने विशाखापटनम में पांच विकेट लेकर अपनी गेंदबाज़ी से काफ़ी प्रभावित किया था।
रेहान अहमद का तीसरा मैच खेलने पर सस्पेंस बना हुआ था क्योंकि अबू धाबी से भारत लौटने के क्रम में उन्हें वीज़ा संबंधी समस्या के चलते राजकोट एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया था। हालांकि अब इस समस्या का निवारण कर दिया गया है।
इंग्लैंड : ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ऑली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फ़ोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टली, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन