उंगली में चोट के बाद लाबुशेन का होगा स्कैन
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में तीसरे दिन के छठे ओवर में सीधे हाथ की सबसे छोटी उंगली में लगी चोट
त्रिस्तन लावालेट
16-Dec-2023
चोट से कर्राहते मार्नस लाबुशेन • Getty Images
पर्थ में चल रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ की शॉर्ट बॉल खेलने के चक्कर में ऑस्ट्रेलिया के नंबर तीन बल्लेबाज़ मार्नस लाबुशेन के दायें हाथ की छोटी उंगली में चोट लग गई है, जिसके बाद लाबुशेन का स्कैन होगा।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के छठे ओवर के दौरान पाकिस्तान की ओर से डेब्यू कर रहे खु़र्रम शहज़ाद की लेंथ गेंद अधिक उछाल के साथ आई और यह लाबुशेन की छोटी उंगली पर जाकर लगी। मेडिकल टीम तुरंत मैदान पर पहुंची लेकिन कुछ मिनट बाद लाबुशेन ने बल्लेबाज़ी जारी रखी।
इसके बाद लाबुशेन एक शॉर्ट गेंद को पुल खेलने के चक्कर में विकेटकीपर सरफ़राज़ अहमद को कैच थमा बैठे और दो रन बनाकर आउट हो गए। ब्रॉडकास्ट में ऑस्ट्रेलिया के टीम रूम में लाबुशेन को इलाज़ कराते देखा गया।
जॉश हेज़लवुड ने दिन का खेल ख़त्म होने के बाद बताया, "वह पिछले एक घंटे से डॉक्टर और फ़िजियो से बात कर रहे थे, उनके हाथ में बहुत सूजन थी।"
अगर लाबुशेन बॉक्सिंग डे टेस्ट से बाहर होते हैं तो ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन के लिए टीम में खेलने के दरवाज़े खुल सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया की टीम 2019 ऐशेज़ से लाबुशेन पर भरोसा कर रही है और वह उनके लिए लगातार 39 टेस्ट खेले हैं। अगर वह टीम में नहीं होते हैं तो उनका बल्लेबाज़ी क्रम अलग दिखेगा।
ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम को ऑप्टस स्टेडियम की सतह पर चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जिसमें दिन चढ़ते-चढ़ते उनके कई बल्लेबाज़ चोटिल हुए। शाहीन शाह अफ़रीदी की शॉर्ट-बॉल की बौछार के दौरान स्टीव स्मिथ की बांह पर कई चोटें लगीं।
खेल ख़त्म होने से ठीक पहले स्मिथ को चिकित्सकीय सहायता की ज़रूरत पड़ी क्योंकि अफ़रीदी की एक गेंद उनकी बांह में लगी थी, लेकिन स्मिथ और सलामी बल्लेबाज उस्मान ख़्वाजा बच और स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने 300 रनों की बढ़त के साथ दो विकेट पर 84 रन बना लिए थे।
हेज़लवुड ने स्मिथ कहा, "वह काफ़ी बहादुर है। मुझे लगता है कि पहली पारी की तुलना में दूसरी पारी में शॉर्ट गेंद खेलना मुश्किल है।"
"अंत में बल्लेबाज़ी काफ़ी मुश्किल लग रही थी। मुझे लगता है कि मैच जैसे आगे बढ़ेगा पिच पर दरारों का रोल और बढ़ जाएगा।"
त्रिस्तन लावालेट पर्थ की जर्नलिस्ट हैं।