मैच (12)
IPL (2)
Women's One-Day Cup (1)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
PSL (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

संदिग्ध एक्शन के लिए कुनमन की रिपोर्ट

बाएं हाथ के स्पिनर अब टेस्‍ट से गुजरेंगे, CA ने कहा कि वह इस प्रक्रिया में खिलाड़ी की मदद करेगा

Matt Kuhnemann struck in the final over of the day, Sri Lanka vs Australia, 2nd Test, Galle, 3rd day, February 8, 2025

Matt Kuhnemann घरेलू क्रिकेट में गेंदबाज़ी करना जारी रखेंगे  •  Getty Images

बाएं हाथ के स्पिनर मैट कुनमन की श्रीलंका में ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज़ के बाद संदिग्ध एक्शन के लिए रिपोर्ट की गई है।
कुनमन ने गॉल में दो मैचों में 16 विकेट लिए थे। उनको अब ब्रिसबेन के ICC मान्यता प्राप्त केंद्र में स्वतंत्र परीक्षण से गुजरना होगा। गेंदबाज़ों को अपने एक्शन में 15 डिग्री लचीलेपन की अनुमति होती है।
2017 में शुरू हुए पेशेवर करियर में यह पहली बार है कि कुनमन के एक्‍शन पर सवाल उठाया गया है। उनके एक्शन का आकलन होने तक वह घरेलू क्रिकेट खेलना जारी रख सकते हैं।
यदि वह आने वाले सप्‍ताह में अपने मूल्यांकन में विफल रहते हैं तो उन्‍हें एक्‍शन में सुधार करने और सुधारों को मंजूरी मिलने तक गेंदबाज़ी करने से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।
CA के प्रवक्ता ने कहा, "ऑस्ट्रेलियाई टीम को गॉल में श्रीलंका के ख़‍िलाफ़ दूसरे टेस्ट के बाद मैच अधिकारियों के रेफरल के बारे में सूचित किया गया था और वह इस मामले को निपटाने की प्रक्रिया में मैट का समर्थन करेंगे।"
"मैट ने 2017 में अपने पदार्पण के बाद से 124 पेशेवर मैच खेले हैं, जिसमें पांच टेस्ट मैच और चार एक वनडे मैच शामिल हैं। उन्होंने 2018 से 55 बिग बैश लीग मैच खेले हैं।"
"यह आठ साल में पहली बार है जब उनके पेशेवर करियर में उनके एक्‍शन पर सवाल उठाए गए हैं।"
ICC की एक मीडिया बयान में कहा गया है, "ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के स्पिनर मैथ्यू कुनमन को गॉल में श्रीलंका के ख़‍िलाफ़ ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप सीरीज़ के दूसरे मैच के दौरान संदिग्ध गेंदबाज़ी एक्शन के साथ रिपोर्ट किया गया है।"
"मैच अधिकारियों की रिपोर्ट में 28 वर्षीय खिलाड़ी के गेंदबाज़ी एक्शन की वैधता के बारे में चिंताओं का हवाला दिया गया है। कुनमन को अपने गेंदबाज़ी एक्शन की वैधता साबित करने के लिए ICC मान्यता प्राप्त परीक्षण सुविधा में अपने गेंदबाज़ी एक्शन का स्वतंत्र मूल्यांकन कराना होगा।"
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ICC नियमों के अनुरूप ICC और स्वतंत्र विशेषज्ञों के साथ क़रीब से संपर्क में रहेगा। मामला सुलझने तक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया या मैथ्यू की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी।"
कुनमन, नेथन लायन के साथ श्रीलंका के ख़‍िलाफ़ सीरीज़ में सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाज़ के तौर पर उभरे थे, दोनों ने 40 में से 30 विकेट अपने नाम किए।.
जनवरी के मध्य में BBL में अपना अंगूठा टूटने के बाद दौरे के लिए फ़‍िट होने के लिए उन्हें कड़ी मेहनत का सामना करना पड़ा, लेकिन अंत में वह टीम में जगह बनाने में सफल रहे।
कुनमन ने पांच टेस्‍ट मैचों में 22.20 की औसत से 25 विकेट अपने नाम किए हैं।

ऐंड्रयू मक्‍ग्‍लैशन ESPNcricinfo में डिप्‍टी एडिटर हैं।