मैच (10)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (4)
County DIV2 (2)
ख़बरें

LSG vs RR : जल्द हो सकती है मयंक यादव की वापसी, LSG के सहायक कोच ने दिए संकेत

मयंक यादव ने GT के ख़िलाफ़ अंतिम मैच खेला था

Mayank Yadav clocked 156.7 kph in his searing spell, Royal Challengers Bengaluru vs Lucknow Super Giants, IPL, Bengaluru, April 2, 2024

मयंक यादव ने GT के ख़िलाफ़ अंतिम मैच खेला था  •  BCCI

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव की जल्द वापसी हो सकती है। LSG के सहायक कोच श्रीधरन श्रीराम ने मयंक की वापसी के संकेत दिए हैं। उन्होंने बताया है कि मयंक ने नेट्स में गेंदबाज़ी शुरू कर दी है।
राजस्थान रॉयल्स (RR) के ख़िलाफ़ शनिवार को होने वाले IPL 2024 के अहम मुक़ाबले से एक दिन पहले प्रेस वार्ता के दौरान श्रीराम ने कहा, "वह आज नेट्स में गेंदबाज़ी कर रहे हैं, ऐसे में हम देखेंगे कि अगले दिन वह कैसा महसूस करते हैं। वह जल्द वापसी कर सकते हैं और हम उनकी वापसी को लेकर काफ़ी आशावान हैं।"
मयंक ने पंजाब किंग्स (PBKS) के ख़िलाफ़ अपना IPL डेब्यू किया था और वह तीन विकेट लेकर प्लेयर ऑफ़ द मैच भी बने थे। जबकि अगले ही मैच में मयंक ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ख़िलाफ़ तीन विकेट हॉल लिया और एक बार फिर प्लेयर ऑफ़ द मैच बने। हालांकि इसके बाद गुजरात टाइटंस (GT) के ख़िलाफ़ मैच के दौरान एक ओवर की गेंदबाज़ी के बाद उन्हें पेट में सूजन की शिकायत हुई और इसके बाद से ही वह LSG के लिए नहीं खेल पाए हैं।
मयंक को LSG ने IPL 2022 से पहले बड़ी नीलामी में ख़रीदा था। हालांकि उन्हें 2022 खेलने का मौक़ा नहीं मिला जबकि अगले सीज़न में वह चोट के चलते बाहर हो गए। हालांकि इस सीज़न में उन्होंने 150 किमी प्रति घंटे की गति से गेंद फेंककर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया और आगामी टी20 विश्व कप में उन्होंने अपनी जगह बनाने की चर्चाओं को जन्म भी दे दिया।
श्रीराम ने कहा, "वह ज़मीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं। मुझे पिछले एक महीने में उनके साथ काम करने का अवसर मिला है। वह काफ़ी परिपक्व हैं और अपने शरीर को लेकर भी उनके भीतर बेहतर समझ है जो कि उनकी जैसी पृष्ठभूमि से आने वाले एक युवा गेंदबाज़ के लिए काफ़ी अच्छा है। गति से ज़्यादा जिस सटीक लाइन और लेंथ के साथ उन्होंने गेंदबाज़ी की है उससे मैं अधिक प्रभावित हूं।"
वेस्टइंडीज़ के पूर्व तेज़ गेंदबाज़ और ESPNcricinfo के विशेषज्ञ इयान बिशप अपने एक स्तंभ में मयंक में निवेश किए जाने की मांग कर चुके हैं। इस समय LSG अंक तालिका में आठ अंकों के साथ चौथे पायदान पर है।