पाकिस्तान का विदेश मंत्रालय तय करेगा विश्व कप में पाकिस्तान की भागीदारी
2023 का वनडे विश्व कप भारत में होना है
उमर फ़ारूक़
23-Jun-2023

2016 टी20 विश्व कप के बाद से पाकिस्तान ने भारत का दौरा नहीं किया है • Getty Images
वनडे विश्व कप के दौरान पाकिस्तान, भारत का दौरा करे या नहीं, इस पर पाकिस्तान का विदेश मंत्रालय विभिन्न पहलुओं से जांच कर रहा है। अगर पाकिस्तानी सरकार अनुमति देगी तभी पाकिस्तान की टीम विश्व कप के लिए भारत आएगी। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान का हिस्सा लेना अभी निश्चित नहीं है, इसी कारण से आईसीसी ने अभी टूर्नामेंट का शेड्यूल नहीं घोषित किया है।
अभी जब हाल ही में आईसीसी ने टूर्नामेंट का ड्राफ़्ट शेड्यूल तैयार किया था, तभी पीसीबी ने आईसीसी को पत्र लिखकर बता दिया था कि टूर्नामेंट में भाग लेना सरकार का निर्णय होगा, इसलिए हम ड्राफ़्ट को अपनी तरफ़ से मंज़ूरी नहीं दे सकते।
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज़ ज़हरा बलूच ने कहा, "खेल और राजनीति को मिलाना नहीं चाहिए। पाकिस्तान में ना खेलने की भारत की नीति निराशाजनक है। हम सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर पहलू पर पाकिस्तान के विश्व कप में भाग लेने के पक्ष का मूल्यांकन कर रहे हैं। कुछ दिनों में हम अपना मत पीसीबी को बता देंगे।"
2023 का वनडे विश्व कप 5 अक्तूबर से शुरू होगा। भारत और पाकिस्तान का मुक़ाबला टूर्नामेंट शुरू होने के 10 दिन बाद अहमदाबाद में होगा। लीग चरण के दौरान पाकिस्तान को पांच शहरों में मुक़ाबले खेलने हैं।
इससे पहले पीसीबी ने विश्व कप के दौरान चेन्नई और बेंगलुरु के अपने मैचों को बदलने का अनुरोध भी किया था। पाकिस्तान को 20 अक्तूबर को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ बेंगलुरु में और 23 अक्तूबर को अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ चेन्नई में मैच खेलना है। लेकिन वे अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ बेंगलुरू में और ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ चेन्नई में खेलना चाहते हैं। हालांकि पीसीबी ने इस अनुरोध के पीछे कोई विशेष कारण नहीं बताया था, इसलिए आईसीसी ने इस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया था।
सामन्यतया, सुरक्षा कारणों से किसी आईसीसी इवेंट का वेन्यू बदला जाता है। उदाहरण के लिए 2016 के टी20 विश्व कप के दौरान भारत-पाकिस्तान मैच धर्मशाला में होना था, लेकिन सुरक्षा कारणों से इसे कोलकाता स्थानांतरित कर दिया गया था। हालांकि पीसीबी के आंतरिक पत्राचार में किसी भी सुरक्षा कारण का ज़िक्र नहीं था।
आपको बता दें कि सामान्य तौर पर विश्व कप का शेड्यूल एक साल पहले ही घोषित हो जाता है। आईसीसी उम्मीद कर रहा है कि वह अगले सप्ताह तक शेड्यूल को घोषित कर दे। तब तक पाकिस्तान को भी अपनी हिस्सेदारी पर मत स्पष्ट करना होगा।
उमर फ़ारूक़ ESPNcricinfo के पाकिस्तान संवाददाता हैं