मैच (18)
IND-A vs AUS-A (1)
IND W vs AUS W (1)
CPL (1)
एशिया कप (2)
WCPL (1)
IRE vs ENG (1)
Australia 1-Day (1)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
ZIM vs NAM (1)
ख़बरें

भारतीय टीम के अभ्यास सत्र में शामिल हुए ऋषभ पंत

बेंगलुरु में विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ बातचीत करते हुए देखे गए विकेटकीपर बल्लेबाज़

Rishabh Pant arrives for a training session, Asia Cup 2022, Dubai, August 26, 2022

पंत फ़िलहाल एनसीए में रिहैब कर रहे हैं  •  Associated Press

भारत और अफ़ग़ानिस्तान के बीच होने वाले तीसरे टी20आई मैच की पूर्व संध्या पर ऋषभ पंत अभ्यास सत्र के दौरान भारतीय खिलाड़ियों से मिलने आए थे।
काली रंग की टीशर्ट और शॉर्ट्स पहने पंत को मैदान पर पहले कोहली के साथ देखा गया। दोनों खिलाड़ी आपस में ख़ूब हंसी-मज़ाक कर रहे थे। इसके बाद पंत, रिंकू सिंह और शिवम दुबे से भी मिले और फिर उन्होंने रोहित शर्मा के साथ लंबी बातचीत की।
पंत मैदान में एक बल्ला लेकर शेडो प्रैक्टिस भी कर रहे थे लेकिन सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि वह अभी भी 100 फ़ीसदी फ़िट नहीं दिख रहे थे। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वह थोड़ा लड़खड़ा कर चल रहे हैं।
26 वर्षीय पंत फ़िलहाल बेंगलुरु में बीसीसीआई की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में हैं और एक साल पहले हुई कार दुर्घटना के बाद रिहैब कर रहे हैं। उस दुर्घटना में उनके दाहिने घुटने की लिगामेंट में गंभीर चोट आई थी। इसके बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी। समय-समय पर पंत अपने प्रशिक्षण के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं।
फ़िलहाल यह उम्मीद जताई गई है कि पंत IPL 2024 में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करेंगे। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि पंत IPL में एक बल्लेबाज़ के तौर पर वापसी करेंगे या फिर विकेटकीपर के तौर पर। IPL ऑक्शन से पहले उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के अभ्यास सत्र में देखा गया था। दुबई में आयोजित ऑक्शन में भी पंत ने हिस्सा लिया था।