मैच (11)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
Women's One-Day Cup (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

वॉर्नर इन, बोलंड आउट… चौथे ऐशेज़ टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11

अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि टॉड मर्फ़ी चौथा टेस्ट खेलेंगे या नहीं

David Warner smiles after being dismissed by Stuart Broad for the 17th time, England vs Australia, 3rd Test, 2nd day, Headingley, July 7, 2023

तीसरे टेस्ट के दौरान वॉर्नर दोनों पारियों में ब्रॉड का शिकार बने थे  •  Getty Images

चौथे ऐशेज़ टेस्ट के लिए इस बात की पूरी उम्मीद है कि डेविड वॉर्नर को प्लेइंग 11 में शामिल किया जाएगा। वहीं गेंदबाज़ी क्रम की बात की जाए तो इस बात के पूरे आसार हैं कि जोश हेज़लवुड को स्कॉट बोलंड की जगह पर टीम में शामिल किया जाएगा। हालांकि अभी भी इस बात पर फ़ैसला नहीं लिया गया है कि टीम में कैमरन ग्रीन और टॉड मर्फ़ी में से किसे चुना जाएगा। ऑस्ट्रेलिया पूरा प्रयास करेगी कि वह चौथे टेस्ट को जीत कर सीरीज़ को अपने नाम करे और इंग्लैंड को वापसी करने का कोई मौक़ा नहीं दे।
तीसरे टेस्ट के दौरान वॉर्नर दोनों पारियों में स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर आउट हो गए थे और रनों के मामले में भी कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे। यह 17वीं बार था, जब वॉर्नर ब्रॉड की गेंद पर आउट हुए थे। उनके इस प्रदर्शन के बाद उनके चयन पर लगातार सवाल उठाए जा रहे थे। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उन्हें एक बार फिर मौक़ा देने के प्रयास में है।
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा, " मुझे लगता है कि वॉर्नर अच्छा खेल रहे हैं। पिछले सप्ताह हमारे कई बल्लेबाज़ संतोषजनक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे और वह उनमें से एक थे। हालांकि एक बात यह भी है कि अभी तक वह उतना रन नहीं पाए हैं, जितना वह बनाना चाह रहे होंगे।"
"पिछले दो दिनों से वह लगातार अभ्यास कर रहे हैं। मरे ख़्याल से इस सीरीज़ के दौरान उनकी बल्लेबाज़ी में कई अच्छी चीज़ें देखने को मिली है। बस वह अपने अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाए हैं।"
वहीं अगर वॉर्नर को टीम में बनाए रखा जाता है तो एक और बात यह भी है कि तीसरे टेस्ट में शानदार शतक लगाने वाले मिचेल मार्श को टीम से ड्रॉप करना बिल्कुल भी संभव नहीं है। ऐसे में अगर ग्रीन को प्लेइंग 11 का हिस्सा बनाना है तो टॉड मर्फ़ी को बाहर बिठाना पड़ेगा। अगर ऐसा होता है तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास कोई भी स्पिन गेंदबाज़ नहीं बचेगा और उन्हें अपने पार्ट टाइम स्पिन गेंदबाज़ों से गेंदबाज़ी करानी पड़ेगी।
कमिंस ने कहा, "परिस्थितियों पर काफ़ी कुछ निर्भर करता है। हमने एक तेज़ गेंदबाज़ के साथ टेस्ट खेला है। वहीं कभी हमारे लाइन अप में तेज़ गेंदबाज़ों की भरमार होती है। ये सारे फ़ैसले परिस्थितियों के आधार पर लिए जाते हैं। मैंने पिछले मैच में भी कहा था कि मैं टॉड से ज़्यादा से ज़्यादा गेंदबाज़ी कराना चाहता हूं। लेकिन उस मैच में गेंद सीम और स्विंग कर रही थी।"