मैच (24)
IND vs SA (1)
Pakistan T20I Tri-Series (2)
BAN vs IRE (1)
The Ashes (1)
WBBL (4)
Tri-Series U19 (IND) (1)
Sheffield Shield (3)
Asia Cup Rising Stars (1)
ENG vs ENG Lions (1)
Abu Dhabi T10 (6)
NPL (2)
NZ vs WI (1)
ख़बरें

रणजी मैच के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा को लगी चोट

प्रसिद्ध गुजरात के ख़िलाफ़ 14 ओवर की ही गेंदबाज़ी कर पाए

Prasidh Krishna during a practice session, Centurion, December 30, 2023

अभ्यास के दौरान प्रसिद्ध की तस्वीर  •  PTI

अहमदाबाद में कर्नाटका और गुजरात के बीच रणजी ट्रॉफ़ी मैच के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा चोटिल हो गए। शुक्रवार को इस मैच का पहला दिन था। चोटिल होने के साथ ही प्रसिद्ध इंग्लैंड के ख़िलाफ़ घरेलू टेस्ट श्रृंखला के लिए पहले दो टेस्ट मैचों के लिए चयनित भारतीय दल से भी बाहर हो गए।
प्रसिद्ध ने मैच के दौरान 14.5 ओवर डाले और दो विकेट भी अपने नाम किए। कर्नाटका ने गुजरात को 264 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। हालांकि प्रसिद्ध के मैच में आगे खेलने की गुंजाइश ना के बराबर है। उन्हें क्वाड्रिसेप इंजरी हुई है और इससे उबरने में कम से कम चार से छह सप्ताह का समय लगता है।
इस समय कर्नाटका टीम के फ़ीज़ियो प्रसिद्ध की देखभाल कर रहे हैं लेकिन बीसीसीआई के अनुबंधित खिलाड़ी होने के चलते अगर वह चाहें तो इंडिया ए के सपोर्ट स्टाफ़ की भी मदद ले सकते हैं जोकि इस समय इंग्लैंड लायंस के ख़िलाफ़ मैच के लिए अहमदाबाद में ही मौजूद है।
चोट के चलते एक साल तक क्रिकेट से दूर रहने के बाद प्रसिद्ध ने हाल ही में वापसी की थी। प्रसिद्ध ने साउथ अफ़्रीका के दौरे पर अपना टेस्ट डेब्यू भी किया। हालांकि वह संतोषजनक प्रदर्शन नहीं कर पाए। जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार, आवेश ख़ान और मोहम्मद सिराज तेज़ गेंदबाज़ी डिपार्टमेंट का हिस्सा हैं। पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी को हैदराबाद जबकि दूसरा टेस्ट 2 फ़रवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। वहीं राजकोट में तीसरा टेस्ट 15 फ़रवरी, रांची में चौथा टेस्ट 26 फ़रवरी जबकि धर्मशाला में पांचवां टेस्ट 7 मार्च से खेला जाएगा।