इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ में ध्रुव जुरेल नया चेहरा, कुलदीप यादव की वापसी
प्रसिद्ध कृष्णा चोट के कारण बाहर, आवेश ख़ान टीम में
ESPNcricinfo स्टाफ़
12-Jan-2024
कुलदीप और अक्षर की टेस्ट टीम में वापसी हुई है • AP
भारत ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए 16 सदस्यीय दल का ऐलान कर दिया है। इस दल में विकेटकीपर बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल एकमात्र नया चेहरा हैं, जबकि कुलदीप यादव की एक साल से अधिक समय के बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है। कुलदीप ने अपना आख़िरी टेस्ट दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ चटगांव में खेला था। उन्होंने पिछले सप्ताह केरला के ख़िलाफ़ रणजी मैच में चार विकेट लिए थे।
टीम में केएल राहुल, केएस भरत और जुरेल सहित कुल तीन विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं। वहीं साउथ अफ़्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज़ से ब्रेक लेने वाले इशान किशन को अभी भी टीम में नहीं चुना गया है। वह अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ टी20 सीरीज़ में भी भारतीय दल का हिस्सा नहीं हैं।
बल्लेबाज़ी क्रम लगभग वही है, जो साउथ अफ़्रीका दौरे पर गई है। उस दौरे पर ख़राब फ़ॉर्म में रहने वाले श्रेयस अय्यर पर चयनकर्ताओं ने विश्वास क़ायम रखा है। वह मध्यक्रम में विराट कोहली और राहुल का साथ देंगे।
टीम में रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जाडेजा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को लेकर कुल चार स्पिनर हैं। अक्षर की भी यह टेस्ट टीम में वापसी है। उन्होंने अपना आख़िरी टेस्ट मैच मार्च 2023 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के दौरान खेला था। वेस्टइंडीज़ और साउथ अफ़्रीका दौरे पर वह टेस्ट दल का हिस्सा नहीं थे।
तेज़ गेंदबाज़ी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज का साथ मुकेश कुमार और आवेश ख़ान देंगे। मोहम्मद शमी अभी पूरी तरह से फ़िट नहीं हैं, इसलिए उन्हें इस दल में जगह नहीं मिली है। साउथ अफ़्रीका दौरे पर गए तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को बाहर किया गया है। जबकि शमी की जगह दूसरे टेस्ट में आए आवेश ख़ान को भी टीम में बरक़रार रखा गया है।
शुक्रवार को तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा को गुजरात के ख़िलाफ़ रणजी ट्रॉफ़ी मैच के दौरान जांघ में चोट लग गई और इस वजह से वह दल से बाहर हो गए हैं। 25 दिसंबर को हैदराबाद में पांच टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ होगा।
भारतीय दल- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जाडेजा, अक्षर पटेल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आवेश ख़ान