मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
रिपोर्ट

यशस्वी और शिवम दुबे की अर्धशतकों की मदद से राजस्थान जीता

बेकार गया ऋतुराज का शतक

Yashasvi Jaiswal celebrates his breakneck half-century, Chennai Super Kings vs Rajasthan Royals, IPL 2021, Abu Dhabi, October 2, 2021

यशस्वी ने चेन्नई के ख़िलाफ़ ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी का मुज़ाहिरा किया  •  BCCI

राजस्थान रॉयल्स 190/3 (दुबे 64*, जायसवाल 50, ठाकुर 2-30) ने चेन्नई सुपरकिंग्स 189/4 (गायकवाड़ 101*, जाडेजा 32*, तेवतिया 3-39) को सात विकेट से हराया
सिर्फ़ 5.2 ओवर में ही 77 रन की आक्रामक सलामी साझेदारी कर यशस्वी जायसवाल और एविन लुईस ने ऋतुराज गायकवाड़ की शतकीय पारी पर पानी फेर दिया। चेन्नई सुपरकिंग्स ने अंतिम छह ओवरों में 89 रन जोड़े, लेकिन रॉयल्स ने इतने रन सिर्फ़ शुरुआती सात ओवरों में ही बना लिए थे। इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स प्ले ऑफ़ की दौड़ में बना हुआ है जबकि अब मुंबई इंडियंस की स्थिति करो या मरो वाली हो गई है। लगातार चार मैच जीतकर चेन्नई सुपरकिंग्स पहले ही प्ले ऑफ़ के लिए क्वालिफ़ाई कर चुकी है।
191 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स को जायसवाल और लुईस ने तेज़ शुरुआत की। पहले दो ओवरों में जायसवाल ने चार बाउंड्री जड़े, जिसमें हेज़लवुड के ओवर में डीप मिडविकेट और कवर पर लगाया गए खूबसूरत चौके भी शामिल थे।
अगले ओवर में लुईस ने भी पार्टी जॉइन करते हुए सैम करन के अगले ओवर की शुरुआत छक्के और चौके से की। चौथे ओवर में ही दोनों के बीच 50 रन की साझेदारी पूरी हो गई थी। इसके बाद जायसवाल ने हेज़लवुड के अगले ओवर में 22 रन जोड़े, जिसमें तीन छक्के और एक चौका शामिल था। तीसरे छक्के के साथ यशस्वी ने 19 गेंद पर ही अपना अर्धशतक पूरा किया, जो कि राजस्थान रॉयल्स के लिए संयुक्त रूप से दूसरा सबसे तेज़ अर्धशतक है।
छठे ओवर में 77 रन जोड़ने के बाद लुईस शार्दुल का शिकार हुए। अगले ओवर में यशस्वी को आसिफ़ ने पवेलियन भेजा। इसके बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आए शिवम दुबे ने मिले मौक़े का पूरा फ़ायदा उठाया और 42 गेंदों में नाबाद 64 रन की बेहतरीन पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे। यह शिवम का आईपीएल में पहला आईपीएल अर्धशतक है।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी चेन्नई की टीम को एक बार फिर गायकवाड़ ने बेहतरीन शुरुआत दी। वह आईपीएल के यूएई लेग में 104 की औसत और 148.57 की स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं। इस चरण में उनका न्यूनतम स्कोर भी 38 का है।
उन्होंने सधी हुई शुरुआत करते हुए 43 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। इसके बाद अगले 50 रन उन्होंने सिर्फ़ 17 गेंदों में ही बनाए। हालांकि उनकी यह पारी बेकार ही गई।

हिंमांशु अग्रवाल ESPNcricinfo के सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी के सब एडिटर राजन राज ने किया है।