मैच (20)
IPL (2)
ENG v ZIM (1)
BAN-A vs NZ-A (1)
ENG-W vs WI-W (2)
UAE vs BAN (1)
IRE vs WI (2)
विश्व कप लीग 2 (2)
County DIV1 (5)
County DIV2 (4)
ख़बरें

तीन साल बाद लाल गेंद क्रिकेट खेलने को तैयार शिखर धवन

13 दिसंबर से शुरू हो रही रणजी ट्रॉफ़ी में दिल्‍ली की संभावित टीम में मिली जगह

Shikhar Dhawan blows a kiss to the crowd, England v India, 5th Test, The Oval, 1st day, September 7, 2018

रणजी खेलने को तैयार शिखर धवन  •  Getty Images

तीन साल पहले पिछली बार लाल गेंद क्रिकेट खेलने वाले शिखर धवन की 13 दिसंबर से शुरू हो रही रणजी ट्रॉफ़ी के लिए दिल्‍ली के 39 सदस्‍यीय संभावित खिलाड़ियों के दल में वापसी हुई है।
आईपीएल के अलावा धवन भारत के लिए केवल वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं। 37 वर्षीय धवन सैयद मुश्‍ताक़ अली टी20 ट्रॉफ़ी और 50 ओवर के विजय हज़ारे टूर्नामेंट के भी कुछ मैच खेले थे।
पुणे में महाराष्‍ट्र के ख़‍िलाफ़ अभियान की शुरुआत करने वाली दिल्‍ली टीम की घोषणा 8 या 9 दिसंबर को होगी।
डीडीसीए के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा, "शिखर का अनुभव टीम के काम आएगा। हम उम्‍मीद कर रहे हैं कि वे सारे नहीं तो कम से कम कुछ मैच खेलेंगे।"
इन 39 खिलाड़‍ियों को सोमवार की सुबह रोशनारा मैदान पर रिपोर्ट करना है।
वरिष्‍ठ खिलाड़ी इशांत शर्मा, यश ढुल और नितीश राणा भी इस सूची में हैं। रणजी ट्रॉफ़ी का कप्‍तान भी टीम की घोषणा के साथ चुना जाएगा।
टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता उनके तेज़ गेंदबाज़ों की फ़‍िटनेस है और प्रबंधन उम्‍मीद कर रहा है कि सिमरजीत सिंह और प्रदीप सांगवान जैसे खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट में अपनी फ़‍िटनेस बनाए रखेंगे।
दिल्‍ली नए कप्‍तान राणा और कोच अभय शर्मा के निर्देशन में इस सीज़न सैयद मुश्‍ताक़ अली ट्रॉफ़ी के नॉकआउट में पहुंची थी।
दिल्‍ली ने पिछली बार 2007-08 सीज़न में रणजी ट्रॉफ़ी जीती थी।
संभावित सदस्‍यों का दल : शिखर धवन, इशांत शर्मा, यश ढुल, नितीश राणा, हिम्‍मत सिंह, ध्रुव शौरी, आयुष बदोनी, जॉन्टी सिद्धू, वैभव खंडपाल, ऋतिक शौकीन, अनुज रावत, विकास मिश्रा, शिवांक वशिष्‍ठ, सिमरजीत सिंह, नवदीप सैनी, मयंक यादव, ललित यादव, लक्ष्‍य थरेजा, वैभव रावल, कुलदीप यादव, राजेश शर्मा, मयंक रावत, हर्षित राणा, प्रदीप सांगवान, प्रांशु विजयरन, अर्पित राणा, सलिल मल्‍होत्रा, रोहन राठी, वैभव शर्मा, कृष यादव, करन डागर, योगेश शर्मा, तेजस बरोका, हार्दिक शर्मा, शिवम शर्मा, यश सहरावत, ए वैभव, दिविज मेहरा, सिद्धांत शर्मा।