मैच (17)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
Women's One-Day Cup (4)
HKG T20 (1)
ख़बरें

हैमस्ट्रिंग की समस्या के कारण बंगाल के ख़िलाफ़ नहीं खेले रहाणे

रहाणे की जगह मुंबई की टीम में शामिल किए गए सूर्यांश शेडगे और शिवम दुबे ने खेली बेहतरीन अर्धशतकीय पारी

Ajinkya Rahane pushes one down the ground, Delhi vs Mumbai, Delhi, 3rd day, Ranji Trophy January 19, 2023

अजिंक्‍य रहाणे चोट के कारण यह मैच नहीं खेल पाए  •  PTI

रणजी ट्रॉफ़ी 2023-24 के लीग स्टेज में बंगाल और मुंबई के बीच खेले जा रहे मैच में हैमस्ट्रिंग की समस्या के कारण अंजिक्य रहाणे हिस्सा नहीं ले पाए हैं। इससे पहले भी रहाणे इस सीज़न में मुंबई के पहले मैच में बिहार के ख़िलाफ़ प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं थे। उस वक़्त उन्हें अभ्यास के दौरान गर्दन में हल्की सी चोट लग गई थी।
मुंबई की टीम के मैनेजर भूषण पाटिल ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद मीडिया से कहा, "रहाणे आज खेलेने वाले थे, लेकिन मैच शुरू होने के कुछ देर पहले ही उन्होंने जानकारी दी कि दाहिने पैर में उन्हें हैमस्ट्रिंग की थोड़ी-बहुत समस्या हो रही है। इसी कारण से हमने यह फ़ैसला लिया कि सूर्यांश शेडगे को उनकी जगह पर मौक़ा दिया जाएगा। रहाणे ने लंच के दौरान थोड़ा-मोड़ा अभ्यास किया था और वह कल भी अभ्यास करेंगे। हालांकि यह देखते हुए कि अभी भी हमें लीग स्टेज में दो और अहम मुक़ाबले खेलने हैं, हमने यह फ़ैसला लिया कि उन्हें इस मैच से आराम दिया जाए।"
रहाणे घरेलू क्रिकेट में लगातार हिस्सा ले रहे हैं और उनका यह पूरा प्रयास है कि वह एक बार फिर से भारतीय टीम का हिस्सा बनें। हालांकि इस रणजी सीज़न में उनका प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा है। इस सीज़न उन्होंने अपनी पांच पारियों में सिर्फ़ 33 रन बनाए हैं।
मुंबई और आंध्रा के बीच खेले गए मुक़ाबले के बाद रहाणे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था, "मेरा पहला लक्ष्य रणजी ट्रॉफ़ी जीतना है और दूसरा लक्ष्य भारत के लिए 100 टेस्ट मैच खेलना है।"
रहाणे की अनुपस्थिति में शिवम दुबे बंगाल के ख़िलाफ़ टीम की कप्तानी कर रहे हैं और अपनी शानदार फ़ॉर्म को बरकरार रखते हुए, उन्होंने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली है। टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई ने छह विकेट के नुक़सान पर 330 रन बना लिए हैं।
मुंबई की टीम एक समय पर 87 के स्कोर पर चार विकेट गंवा कर संघर्ष कर रही थी लेकिन शिवम दुबे और रहाणे के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किए गए सूर्यांश शेड़गे के बीच एक बेहतरीन शतकीय साझेदारी हुई। शिवम ने 72 और सूर्यांश ने 71 रनों की पारी खेली। सूर्यांश का यह डेब्यू रणजी मैच था।