मैच (11)
IPL (2)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
Women's One-Day Cup (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

लंबी चोट के बाद पृथ्‍वी शॉ की रणजी टीम में वापसी

भारतीय बल्‍लेबाज़ को अगस्‍त में नॉथैंप्‍टनशर के लिए काउंटी खेलते हुए लगी थी घुटने में चोट

Prithvi Shaw made 379, the second-highest individual score in Ranji Trophy, Assam vs Mumbai, Ranji Trophy 2022-23, 1st day, January 10, 2022

लंबे समय बाद प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट में वापस लौट रहे हैं पृथ्‍वी शॉ  •  PTI

भारतीय बल्लेबाज़ पृथ्वी शॉ छह महीने की चोट के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार हैं, उन्हें कोलकाता के ईडन गार्डन्स में बंगाल के ख़‍िलाफ़ शुक्रवार से शुरू होने वाले 2023-24 रणजी ट्रॉफ़ी के पांचवें दौर के लिए मुंबई की टीम में शामिल किया गया है।
शॉ घुटने की चोट से वापसी कर रहे हैं जो उन्हें अगस्त में नॉथैंप्‍टनशर के साथ काउंटी कार्यकाल के दौरान लगी थी। बाद में लंदन में उनकी सर्जरी हुई, जिसके बाद उन्‍होंने तीन महीने का रिहैब किया। पिछले सप्ताह के अंत में उन्हें फ़‍िटनेस परीक्षण के बाद बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी द्वारा मंजूरी दे दी गई थी।
शॉ काफ़ी पहले वापसी की राह पर थे, लेकिन नितिन पटेल की अध्यक्षता वाला एनसीए का मेडिकल पैनल चाहता था कि उन्हें मंजूरी देने से पहले तीन सप्ताह की अवधि के लिए उच्च कौशल-आधारित कार्यभार और उच्च तीव्रता गतिशीलता अभ्यास का सामना करना पड़े।
24 वर्षीय शॉ पिछली बार जुलाई 2021 में श्रीलंका दौरे के दौरान भारत के लिए खेले थे और पिछले साल न्यूज़ीलैंड के ख़‍िलाफ़ घरेलू टी20ई के लिए टीम का हिस्सा थे।
पिछले डेढ़ साल में शॉ को मिला-जुला रिटर्न मिला है। हालांकि उन्होंने पिछले रणजी ट्रॉफ़ी सीज़न में दस पारियों में 595 रन बनाए थे, जिसमें असम के ख़‍िलाफ़ 383 गेंदों पर अविश्वसनीय 379 रन की पारी शामिल थी। यह अब तक टूर्नामेंट का दूसरा सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर है। वह बल्‍लेबाज़ी में निरंतरता की कमी के शिकार थे जो IPL में देखने को मिला था। के मुद्दों से परेशान थे जो आईपीएल में अच्छी तरह से फैल गया था।
उन्होंने सीज़न के बीच में ही दिल्ली कैपिटल्स इलेवन में अपनी जगह खो दी क्‍योंकि वह आठ पारियों में केवल 106 रन ही बना सके। जून 2023 में सीज़न की शुरुआत में दलीप ट्रॉफ़ी के दौरान उन्‍होंने स्‍वीकार किया था कि वह कम रन बनाने से परेशान हो गए थे।
उन्होंने कहा था, "वे कुछ पारियां (IPL 2023 की शुरुआत में) एक झटके में चली गईं।" "[जबकि] मैं पहले मैच के बारे में सोचता रहा, मुझे तुरंत अहसास हुआ कि तीन मैच बीत चुके हैं। सीख यह थी कि एक बार मैच ख़त्म हो जाए, तो बस इसे वहीं छोड़ दो। आप इसके बारे में कुछ नहीं कर सकते, यह इतिहास है।"
शॉ की चोट का समय वह था जब उनकी कद बढ़ रहा था। अपनी चोट के समय, वह इंग्लैंड की घरेलू एक दिवसीय प्रतियोगिता में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे, उन्होंने चार पारियों में 429 रन बनाए थे, जिसमें सॉमरसेट के ख़ि‍लाफ़ 153 गेंदों पर 244 रनों की रिकॉर्ड तोड़ पारी भी शामिल थी।
41 बार की रणजी ट्रॉफ़ी चैंपियन मुंबई अभी ग्रुप बी के शीर्ष पर है, जहां उन्‍होंने चार में से तीन मैच जीते हैं और वह नॉकआउट स्‍तर पर जगह बनाने के लिए अग्रसर है।
मुंबई टीम : अजिंक्‍य रहाणे (कप्‍तान), शिवम दुबे, पृथ्‍वी शॉ, जय बिस्‍ता, भुपेन लालवानी, अमोघ भटकल, सुवेद पारकर, प्रसाद पवार (विकेटकीपर), हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), सूर्यांश शेडगे, तनुष कोटियान, अर्थव अंकोलेकर, आदित्‍य धूमल, मोह‍ित अवस्‍थी, धवल कुलकर्णी, रोस्‍टन डियास और सिलवेस्‍टर डिसूज़ा।

शशांक किशोर ESPNcricinfo में सीनियर सब एडिटर हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।