मैच (24)
WPL (2)
SA20 (2)
अंडर-19 विश्व कप (6)
विजय हज़ारे ट्राफ़ी (2)
BPL (4)
BBL (2)
Hong Kong All Stars (4)
Super Smash (2)
ख़बरें

चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए रोहित होंगे कप्तान, टीम का चयन शनिवार को

शनिवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफ़ी और इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होने वाली वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी किया जाएगा

Rohit Sharma at India's training session, Sydney, January 2, 2025

Rohit Sharma चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारतीय टीम के कप्तान होंगे  •  AFP via Getty Images

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 18 जनवरी 2025 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाली प्रेस कांफ़्रेंस की घोषणा की है, जहां ICC चैंपियंस ट्रॉफ़ी 2025 के लिए भारतीय टीम का चयन किया जाएगा।
यह आयोजन दोपहर 12:30 बजे शुरू होगा और इसमें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और पुरुष चयन समिति के चेयरमैन अजीत आगरकर मीडिया को संबोधित करेंगे। BCCI के इस प्रेस रिलीज से एक चीज़ साफ़ हो गई है कि इस चैंपियंस ट्रॉफ़ी में टीम की कमान रोहित के पास ही होगी।
ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ भारतीय टीम को मिली हार और रोहित के ख़राब बल्लेबाज़ी प्रदर्शन के कारण, उनके भविष्य को लेकर काफ़ी कुछ कहा जा रहा था। लेकिन अब यह तय हो गया है कि भारतीय टीम उनके नेतृत्व में ही चैपियंस ट्रॉफ़ी में हिस्सा लेगी। इस प्रेस कांफ़्रेंस में चैंपियंस ट्रॉफ़ी के साथ-साथ इंग्लैंड के ख़िलाफ़ आगामी वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का ऐलान भी किया जाएगा। रोहित इस टूर्नामेंट में भी टीम की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे।
इससे पहले 11 जनवरी को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होने वाली T20 सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ था। उस टीम में मोहम्मद शमी की वापसी हुई थी। उम्मीद है कि शमी को इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होने वाले सीरीज़ में भी शामिल किया जाएगा।
हालांकि इंग्लैंड के ख़िलाफ़ होने वाली वनडे सीरीज़ और चैंपियंस ट्रॉफ़ी में जसप्रीत बुमराह होंगे या नहीं, इस बात की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। कल के प्रेस कांफ़्रेंस के बाद इस मामले पर भी पूरी जानकारी मिलने की उम्मीद है।