मैच (33)
IND vs NZ (1)
SA vs WI (1)
PAK vs AUS (2)
UAE vs IRE (1)
रणजी ट्रॉफ़ी (16)
Super Smash (1)
Women's Super Smash (1)
SL v ENG (1)
अंडर-19 विश्व कप (1)
WPL (1)
WT20 WC Qualifier (3)
HKG T20 (2)
HKG Women's PL T20 (2)
फ़ीचर्स

अपनी बेहतरीन बल्लेबाज़ी से संजू सैमसन ने बटोरे कुल 10 अंक

भारत और साउथ अफ़्रीका के बीच खेले गए मुक़ाबले का पूरा लेखा-जोखा

Sanju Samson celebrates his maiden ODI hundred, South Africa vs India, 3rd ODI, Paarl, December 21, 2023

संजू ने तीसरे वनडे में शानदार शतकीय पारी खेली  •  AFP/Getty Images

तीसरे वनडे में भारतीय टीम ने साउथ अफ़्रीका को 78 रनों से हरा कर वनडे सीरीज़ को अपने नाम कर लिया है। यह क्रिकेट के इतिहास में दूसरी बार है, जब भारत ने साउथ अफ़्रीका में साउथ अफ़्रीका को वनडे सीरीज़ हराया है। टॉस हार कर पहले बल्लेबाज़ी करने आई भारतीय टीम ने संजू सैमसन की शानदार शतक और तिलक वर्मा के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत कुल 296 का स्कोर बनाए थे।
जवाब में साउथ अफ़्रीका की टीम की शुरुआत काफ़ी अच्छी रही लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों की धारदार गेंदबाज़ी ने उनकी अच्छी शुरुआत को ख़राब कर दिया है। भारत की तरफ़ से सबसे ज़्यादा विकेट अर्शदीप सिंह ने लिए, उन्होंने कुल चार बल्लेबाज़ों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
क्या सही, क्या ग़लत
भारतीय टीम लगातार मुकेश कुमार को मौक़ा दे रही है। हालांकि पिछले कुछ मैचों में वह बिल्कुल भी लय में नज़र नहीं आ रहे हैं। उन्हें आज के मैच में एक विकेट मिला लेकिन उन्होंने काफ़ी रन भी लुटाए।
युवा भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन टीम के लिए इस सीरीज़ में काफ़ी बेहतरीन रहा है। पहले दो मैचों में साई सुदर्शन ने और फिर आज के मैच में रिंकू सिंह, तिलक वर्मा और अर्शदीप सिंह ने मैच जिताऊ प्रदर्शन किया। इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर ने भी अच्छी गेंदबाज़ी की।
साई सुदर्शन, 5 : सुदर्शन की बल्लेबाज़ी के लिए आज उन्हें 2 अंक और क्लासेन की बेहतरीन कैच के लिए तीन अंक दिए गए हैं। क्लासेन का विकेट भारत के लिए काफ़ी महत्वपूर्ण था और सुदर्शन ने एक बेहद मुश्किल कैच को आसान बनाते हुए, उन्हें पवेलियन भेजने का काम किया।
रजत पाटीदार, 5: इस पिच पर शुरुआती ओवरों में बल्लेबाज़ी थोड़ी आसान थी, ऐसे में यह ज़रूरी था कि शुरुआती ओवरों में तेज़ी से रन बनाए जाएं। रजत ने अपने डेब्यू मैच में 16 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली और कुछ बहुत ही आकर्षक शॉट्स लगाए।
संजू सैमसन, 10: संजू ने आज जिस तरह की पारी खेली, शायद उसका इंतेज़ार सिर्फ़ संजू ही नहीं, बल्कि भारतीय टीम मैनेजमेंट और संजू के फैंस भी काफ़ी दिनों से कर रहे थे। एक मुश्किल पिच पर संजू ने काफ़ी बेहतरीन तरीक़े से अपने इनिंग्स को आगे बढ़ाते हुए, भारत के लिए बड़े स्कोर की नींव रखी। आज की उनकी पारी में संयम और आक्रमण का बेहतरीन समागम था।
के एल राहुल, 5: बल्लेबाज़ी में राहुल ने शुरुआती कठिनाइयों को पार करते हुए बढ़िया शुरुआत की थी लेकिन वह इस अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील करने में नाक़ाम रहे। कप्तानी के दौरान उन्होंने काफ़ी अच्छे तरीक़े से अपने गेंदबाज़ों का प्रयोग किया और साथ ही मुल्डर के ख़िलाफ़ एक बहुत ही अच्छा रिव्यू लिया।
तिलक वर्मा, 8.5: तिलक भी उन युवाओं में शामिल हैं, जिस पर भारतीय टीम काफ़ी विश्वास दिखा रही है। आज राहुल का विकेट गिरने के बाद भारत को एक अच्छी साझेदारी की ज़रूरत थी और उन्होंने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलते हुए, संजू के साथ बढ़िया शतकीय साझेदारी की।
रिंकू सिंह, 7.5 : संजू और तिलक ने अच्छी साझेदारी कर दी थी लेकिन एक बढ़िया फ़िनिशिंग टच का काम अभी भी बाक़ी था और रिंकू ने उस काम को बख़ूबी किया। उनके द्वारा 27 गेंदों में बनाए गए 38 रन इस मैच में बहुत महत्वपूर्ण थे।
अक्षर पटेल, 6 : बल्लेबाज़ी में तो अक्षर ने भले ही ज़्यादा योगदान नहीं दिया लेकिन गेंदबाज़ी के दौरान उन्होंने काफ़ी किफ़ायती गेंदबाज़ी करते हुए सिर्फ़ 4.8 की इकॉनमी से रन ख़र्च किए और वैन दर दुसें का महत्वपूर्ण विकेट भी निकाला।
वॉशिंगटन सुंदर, 8 : पहले 9 गेंदों में 14 रनों की पारी खेलने के बाद सुंदर ने गेंदबाज़ी के दौरान कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले मारक्रम का विकेट निकाला और फिर उसके बाद मुल्डर को भी आउट किया।
अर्शदीप सिंह , 9.5 : इस वनडे सीरीज़ के पहले मैच में अर्शीदप ने पांच विकेट लिए और आख़िरी वनडे में भी उन्होंने धारदार गेंदबाज़ी करते हुए, साउथ अफ़्रीका के चार बल्लेबाज़ों पवेलियन का रास्ता दिखाया। साउथ अफ़्रीकी की अच्छी शुरुआत को भी अर्शदीप ने ही ख़राब करते हुए, उन्हें पहला झटका दिया।
आवेश ख़ान, 8: अपने शुरुआती ओवरों में आवेश आज थोड़े महंगे साबित हो रहे थे लेकिन 33वें ओवर में उन्होंने अपनी हार्ड लेंथ गेंदबाज़ी से क्लासेन का विकेट निकाल कर साउथ अफ़्रीका को मैच में पूरी तरह से बैकफ़ुट पर धकेला दिया।
मुकेश कुमार, 5: मुकेश को आज मिलर का विकेट मिला। इस विकेट के बाद साउथ अफ़्रीका के पास वापसी करने का कोई मौक़ा नहीं था। हालांकि इसके अलावा मुकेश की गेंदबाज़ी में लय की थोड़ी कमी नज़र आई और उनके ख़िलाफ़ बल्लेबाज़ों ने रन भी बनाए।

राजन राज ESPNcricinfo हिंदी में सब एडिटर हैं