शॉन मार्श ने पेशेवर क्रिकेट से लिया संन्यास
BBL में सिडनी थंडर के ख़िलाफ़ वह अपने करियर का आख़िरी मुक़ाबला खेलेंगे
ESPNcricinfo staff
14-Jan-2024
शॉन मार्थ ने संन्यास की घोषणा की • Getty Images
शॉन मार्श ने पेशेवर क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। वह मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए BBL के मौजूदा सीज़न में सिडनी थंडर के ख़िलाफ़ अपने करियर का आख़िरी मैच खेलेंगे।
हाल ही में मेलबर्न की टीम से ही खेलने वाले ऐरन फ़िच ने संन्यास की घोषणा की थी और अब 40 वर्षीय मार्श भी पेशेवर क्रिकेट को अलविदा कहने का फ़ैसला ले चुके हैं। पिछले सीज़न के अंत में उन्होंने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की तरफ़ खेलते हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था।
चोट के कारण इस BBL सीज़न में मार्श शुरुआती मैचों का हिस्सा नहीं थे। हालांकि उसके बाद उन्होंने 45.25 के अच्छी औसत और 136 के स्ट्राइक रेट के साथ अब तक 181 रन बनाए हैं। सिर्फ़ यही नहीं, इस सीज़न मेलबर्न की टीम की तरफ़ से कुल छह अर्धशतक लगाए गए हैं और उसमें से तीन अर्धशतक मार्श के हैं। फ़िच के करियर के आख़िरी मुक़ाबले में भी मार्श ने 49 गेंदों में 64 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी।
मार्श ने कहा, "मुझे रेनेगेड्स के लिए खेलना पसंद है। मैं पिछले पांच वर्षों में कुछ बेहतरीन लोगों से मिला हूं और यहां मैंने जो दोस्ती बनाई है वह जीवन भर मेरे साथ रहेगी। टीम के सभी साथियों के साथ मेरा बेहद अच्छा रिश्ता रहा है। वे मेरे लिए सिर्फ़ टीम मेट्स नहीं बल्कि अच्छे दोस्त भी हैं।
"हमारे टीम के हर एक सदस्य और सभी प्रशंसकों का मैं आभारी हूं। वे हमेशा मेरे साथ बने रहें। इस टीम में ढेर सारे प्रतिभावान खिलाड़ी हैं और मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि आगे चल कर वे टीम का बेहतरीन नेतृत्व करेंगे।
"रेनेगेड्स के सभी कोच और कोचिंग स्टाफ़ ने मेरे करियर के अंतिम साल में जिस तरह का समर्थन दिया, उससे मेरा काम थोड़ा आसान हो गया है। उन सभी लोगों का शुक्रिया।"
पर्थ स्कॉर्चर्स के साथ शानदार प्रदर्शन के बाद मार्श 2019-2020 के सीज़न में मेलबर्न की टीम में शामिल हो गए थे। यहां उन्होंने कुल 40 मुक़ाबले खेले और 47.46 की औसत से रन बनाए।
पर्थ की टीम के बारे में उन्होंने कहा, "मैं स्कॉर्चर्स का बहुत आभारी हूं। वहां मैंने अपने खेल का भरपूर आनंद लिया था। बैक टू-बैक दो ख़िताब जीतना मेरे लिए क्रिकेट के मैदान पर अनुभव किया गया, सबसे अच्छा क्षण था।"
मेलबर्न के कोच डेविड साकेर ने मार्श के इस फ़ैसले पर कहा, " वह भले ही रिटायर हो रहे हैं लेकिन उनका प्रदर्शन अभी भी काफ़ी बेहतरीन है। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी प्रशंसा विपक्षी टीम भी करते हैं। वह जहां खेले, उन्हें काफ़ी सम्मान की नज़रों से देखा गया। अगर लक्ष्य का पीछा करते हुए, मैं किसी खिलाड़ी को चुनूं तो वह मार्श ही होंगे। टी20 क्रिकेट में कब और कहां शॉट लगाया जाए, यह उन्हें काफ़ी अच्छे से पता है। 40 की उम्र में भी टीम के लिए मैच जिताऊ प्रदर्शन करना, उनकी उत्कृष्ट क्षमता को प्रदर्शित करता है।"
मार्श ने अब तक अपने टी20 करियर में 37.90 की औसत से कुल 7050 रन बनाए हैं। इसमें से 2477 रन उन्होंने IPL में पंजाब किंग्स की टीम के लिए बनाए हैं। BBL में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में वह छठे पायदान पर हैं।