मैच (15)
ZIM vs NZ (1)
द हंड्रेड (पुरूष) (2)
AUS-WA vs IND-WA (1)
द हंड्रेड (महिला) (2)
One-Day Cup (7)
WI vs PAK (1)
IRE-W vs PAK-W (1)
ख़बरें

WCPL ड्राफ़्ट में श्रेयंका पाटिल समेत तीन भारतीय

रॉयल्‍स ने पाटिल को ख़रीदा, TKR ने शिखा पांडे और सलोनी डांगोरे को लिया

Shreyanka Patil finished WPL 2024 as the Purple Cap winner, Delhi Capitals vs Royal Challengers Bangalore, final, WPL, Delhi, March 17, 2024

श्रेयंका पाटिल WPL 2024 में पर्पल कैप विजेता थी  •  BCCI

ऑफ़ स्पिनर श्रेयंका पाटिल समेत तीन भारतीय खिलाड़ी महिला कैरेबियन प्रीमियर लीग (WCPL) 2025 में ऐक्‍शन में दिखेंगी। WPL 2025 चोट की वजह से चूकने वाली और अक्‍तूबर 2024 से पेशेवर क्रिकेट नहीं खेलने वाली पाटिल WCPL से वापसी करने के लिए तैयार हैं, जहां पर वह गत विजेता बारबेडोस रॉयल्‍स (BR) के लिए खेलती दिखेंगी।
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (TKR) ने तेज़ गेंदबाज़ शिखा पांडे और अनकैप्‍ड लेग स्पिनर सलोनी डांगोरे को ख़रीदा है, जो WPL 2025 में दिल्‍ली कैपिटल्‍स (DC) की नेट गेंदबाज़ थीं।
पांडे पिछले सीज़न भी TKR के लिए खेली थी, जहां पर उन्‍होंने 6.80 की इकॉनमी से पांच मैचों में चार विकेट लिए थे। वहीं पाटिल ने गयाना एमेज़ॉन वॉरियर्स (GAW) के लिए 2023 में सबसे अधिक नौ विकेट लिए थे, जहां पर उनकी टीम फ़ाइनल में पहुंची थी। वहीं पाटिल WPL 2024 में भी सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज़ थीं।
विस्‍फ़ोटक श्रीलंकाई ऑलराउंडर चमरी अतापत्‍तू आने वाले सीज़न में रॉयल्‍स के लिए खेलेंगी। ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी लॉरा हैर‍िस और मैडेलाइन पेन्‍ना एमेज़ॉन वॉरियर्स के लिए खेलेंगी, जिन्‍होंने शबनिम इस्‍माइल को भी टीम में शामिल किया है।
उम्‍मीद के मुताबिक डॉटिन (TKR), हैली मैथ्‍यूज़ (BR) और स्‍टेफ़ानी टेलर (GAW) फ़्रैंचाइज़‍ियों की शीर्ष रिटेंशन में से एक थी। 2023 और 2024 में WCPL जीतने वाली रॉयल्‍स की निगाहें तीसरे ख़‍िताब पर होंगी।
गयाना WCPL के चौथे सीज़न की मेज़बानी करेगा, जो छह सितंबर से शुरू हो रहा है। फ़ाइनल 17 सितंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट में 11 दिन के अंदर छह लीग मैच खेले जाएंगे और फ़ाइनल, लीग मैच ख़त्‍म होने के बस एक दिन बाद खेला जाएगा। सभी मैच दोपहर में खेले जाएंगे जो स्‍थानीय समयानुसार दो बजे शुरू होंगे। .
टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्‍ठ रन बनाने वाली बल्‍लेबाज़ रॉयल्‍स की हैली मैथ्‍यूज़ (424) हैं। वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट (23) लेने वाली गेंदबाज़ भी हैं।