मैच (23)
MLC (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
Men's Hundred (2)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
Canada T20 (4)
Women's Hundred (2)
TNPL (3)
One-Day Cup (5)
SL vs IND (1)
ख़बरें

मलिंगा बने श्रीलंका के गेंदबाज़ी रणनीति कोच

ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सीमित ओवर सीरीज़ के लिए हुई नियुक्ति

Lasith Malinga and Isuru Udana celebrate, Sri Lanka v New Zealand, 3rd T20I, Pallekele, September 6, 2019

श्रीलंका के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी मलिंगा को यह ज़िम्मेदारी दी गई थी  •  Associated Press

पूर्व श्रीलंकाई तेज़ गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सीमित ओवर सीरीज़ के लिए श्रीलंका का गेंदबाज़ी रणनीति कोच नियुक्त किया गया है। यह सीरीज़ 7 जून से कोलंबो में शुरू हो रही है, जिसमें तीन टी20 अंतर्राष्ट्रीय और पांच वनडे मैच होगा।
श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने एक प्रेस रिलीज़ जारी करते हुए कहा, "हमें पूरा भरोसा है कि मलिंगा अपने अनुभव और रणनीतियों के द्वारा हमारे तेज़ गेंदबाज़ों की रणनीतिक और तकनीकी मदद करेंगे।"
इससे पहले फ़रवरी में हुए श्रीलंका के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी मलिंगा को लगभग यही ज़िम्मेदारी दी गई थी। पांच मैचों की इस टी20 सीरीज़ में श्रीलंका को 4-1 से हार का सामना करना पड़ा था।
मलिंगा ने 84 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 107 विकेट लिए हैं। आईपीएल में वह पहले मुंबई इंडियंस और फिर राजस्थान रॉयल्स के तेज़ गेंदबाज़ी कोच और मेंटॉर रह चुके हैं।