मैच (10)
IPL (3)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ के लिए श्रीलंकाई टीम में ओशादा फ़र्नांडो की वापसी

निशान मदुश्का, निसाला तराका और कसुन रजिता हुए टीम से बाहर

Oshada Fernando made a 70-ball 50, Sri Lanka vs Pakistan, 2nd Test, Galle, 1st day, July 24, 2022

ओशादा फ़र्नांडो ने श्रीलंका ए के साउथ अफ़्रीका दौरे पर प्रभावित किया था  •  AFP/Getty Images

शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ ओशादा फ़र्नांडो की 18 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी हुई है, जबकि सलामी बल्लेबाज़ निशान मदुश्का को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ टेस्ट सीरीज़ के लिए जगह नहीं मिली है। इसके अलावा इंग्लैंड दौरे पर गए तेज़ गेंदबाज़ी ऑलराउंडर निसाला तराका और तेज़ गेंदबाज़ कसुन रजिता भी इस टीम में जगह नहीं पा सके हैं।
32 साल के ओशादा ने हाल ही में श्रीलंका ए की तरफ़ से साउथ अफ़्रीका का दौरा करते हुए पहले अनाधिकृत टेस्ट में 122 और 80 का स्कोर खड़ा किया था और प्लेयर ऑफ़ द मैच बने थे। वहीं इंग्लैंड दौरे पर 4, 0, 7 और 13 का साधारण स्कोर बनाने 25 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ मदुश्का ने निराश किया था।
वहीं तराका और रजिता को इंग्लैंड में एक भी मैच खेलने को नहीं मिला था और अब श्रीलंकाई स्पिन पिचों पर शायद ही उनकी ज़रूरत हो। श्रीलंका इन पिचों पर तीन या चार स्पिनर खिला सकता है। 18 सितंबर से शुरू हो रहे इस टेस्ट सीरीज़ के सारे मैच गॉल में खेले जाएंगे।

श्रीलंकाई दल

धनंजय डीसिल्वा (कप्तान), दिमुत करूणारत्ने, पतुम निसंका, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज़, दिनेश चांडीमल, कामिंडु मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, ओशादा फ़र्नांडो, असिता फ़र्नांडो, विश्वा फ़र्नांडो, लाहिरू कुमारा, प्रभात जयसूर्या, रमेश मेंडिस, जेफ़्री वैंडरसे, मिलन रत्नानायके