मैच (13)
IPL (3)
त्रिकोणीय वनडे सीरीज़, श्रीलंका (1)
विश्व कप लीग 2 (1)
HKG T20 (1)
County DIV1 (3)
County DIV2 (4)
ख़बरें

साउथ अफ़्रीकी सीमित ओवर टीम में डेवाल्ड ब्रेविस को बुलावा

चोट से बाहर चल रहे केशव महाराज की भी वनडे और टी20 टीमों में वापसी

Dewald Brevis plays a shot, England vs South Africa, Under-19 World Cup 2022, Antigua, January 26, 2022

2022 अंडर-19 विश्व कप में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे ब्रेविस  •  ICC via Getty Images

साउथ अफ़्रीका के युवा बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस को ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ सीमित ओवर सीरीज़ के लिए बुलावा आया है। 20 साल का यह बल्लेबाज़ पिछले साल हुए अंडर-19 विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने वाला बल्लेबाज़ था। वह आईपीएल, सीपीएल और एमएलसी जैसे फ़्रैंचाइज़ी क्रिकेट में सीनियर लेवल पर भी खेलकर अपनी धाक जमा चुके हैं। यह पहली बार है, जब उन्हें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए चुना गया है।
उन्हें वनडे और टी20 दोनों टीमों के लिए चुना गया है, जो अक्तूबर-नवंबर में होने वाले वनडे विश्व कप से पहले साउथ अफ़्रीका का आख़िरी टूर्नामेंट है। साउथ अफ़्रीका के कोच रॉब वॉल्टर ने पुष्टि की कि ब्रेविस ओपनिंग में नहीं बल्कि मध्य क्रम में खेलेंगे। इसके अलावा चोट से जूझ रहे केशव महाराज की भी टीम में वापसी हुई है और वह भी वनडे और टी20 दोनों टीमों में हैं। उन्हें मार्च में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ टेस्ट मैचों के दौरान चोट लगी थी।
5 सितंबर को साउथ अफ़्रीका विश्व कप की शुरुआती टीम की घोषणा भी कर सकता है, हालांकि उसमें 27 सितंबर तक बदलाव भी संभावित होगा। महाराज के अलावा तबरेज़ शम्सी भी अंतिम 15 में शामिल होने के दावेदार हैं।
पूरी टीम इस प्रकार है-

फ़िरदौस मूंडा ESPNcricinfo की साउथ अफ़्रीकी संवाददाता हैं