आंकड़े - भारत की हैट्रिक और शेफ़ाली, वूलफ़ार्ट के रिकॉर्ड
शेफ़ाली, स्नेह राणा और लॉरा वूलफ़ार्ट ने चेन्नई में कई रिकॉर्ड तोडे़
संपथ बंदारुपल्ली
01-Jul-2024
भारतीय टीम ने 10 विकेट से दर्ज की जीत • BCCI
भारतीय महिला टीम ने साउथ अफ़्रीका की टीम को एकमात्र टेस्ट में चौथे ही दिन ही हराकर 10 विकेट से जीत दर्ज कर ली है। इस मैच में जहां शेफ़ाली ने दोहरा शतक लगाया तो मांधना 150 रन बनाने से चूक गई।
3 भारतीय महिला टीम के लिए यह लगातार तीसरी टेस्ट जीत है। इससे पहले दिसंबर 2023 में उन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को हराया था और अब उन्होंने साउथ अफ़्रीका को हराया है। उन्होंने लगातार जीत के मामले में ऑस्ट्रेलिया की बराबरी कर ली है, जिन्होंने 2006 और 2014 में ऐसा किया था।
3/3 भारत ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में तीनों टेस्ट जीते हैं। हरमनप्रीत पहली महिला कप्तान बन गई हैं, जिनहोंने तीनों टेस्ट मैच बतौर कप्तान जीते हैं। इसी के साथ हरमनप्रीत ने तीन टेस्ट जीतने के मामले में मिताली राज की बराबरी की है।
1 महिला क्रिकेट में 250 से अधिक रन दोनों बार बनाने के बावजूद साउथ अफ़्रीका की टीम महिला टेस्ट हारने वाली पहली टीम रही है।
भारतीय टीम ने चेन्नई में 639 रन बनाए और इस मामले में महिला टीम की यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। 2023 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 641 रन बनाए थे।
8 पर 77 स्नेह राणा ने इस पारी में साउथ अफ़्रीका के ख़िलाफ़ 77 रन देकर आठ विकेट लिए थे। राणा महिला टेस्ट में आठ विकेट लेने वाली तीसरी गेंदबाज़ बनी हैं। राणा से पहले, नीतू डेविड ने 1995 में हुए जमशेदपुर टेस्ट में 53 रन देकर आठ विकेट लि थे। वहीं ऐश्ली गार्डनर ने पिछले साल ऐशेज़ टेस्ट में चौथी पारी में 66 रन देकर आठ विकेट लिए थे।
2 राणा केवल दूसरी भारतीय महिला हैं जिन्होंने टेस्ट मैच में 10 विकेट लिए हैं। उन्होंने दूसरी पारी में दो विकेट लिए। राणा ने इस मैच में 188 रन देकर 10 विकेट लिए हैं। इससे पहले झूलन गोस्वामी ने टांटन टेस्ट में 2006 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 78 रन देकर 10 विकेट लिए थे।
शेफ़ाली ने जो 229 रन बनाए वह महिला टेस्ट मैच में तीसरे सबसे अधिक रन हैं। उनसे पहले किरण बलूच ने 2004 में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ 264 रन और टैमी बेमाउंट ने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 230 रन बनाए थे।
3 केवल तीन ही महिलाएं हैं जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों प्रारूपों में शतक लगाए हैं। लॉरा वूलफ़ार्ट ने इस मामले में हीथर नाइट और टैमी बेमाउंट की बराबरी की है।
भारत के ख़िलाफ़ वूलफ़ार्ट ने दूसरी पारी में 122 रन बनाए जो उनकी टीम के लिए टेस्ट मैच में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले 2022 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मारीज़ान काप ने 150 रन बनाए थे।
2 सून लूस ने इस मैच में 65 और 109 रन की पारी खेली है। वह इस मुक़ाम को हासिल करने वाली पहली साउथ अफ़्रीकन महिला हैं।
इससे पहले ताहिला मक्ग्रा ने पिछले साल वानखेड़े टेस्ट में भारत के ख़िलाफ़ 50 और 73 रन की पारी खेली थी।
190 वूलफ़ार्ट और लूस ने साउथ अफ़्रीका के लिए दूसरी पारी में दूसरे विकेट के लिए 190 रन जोड़े हैं। यह साउथ अफ़्रीका महिला क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी है। उन्होंने इस मामले में 20023 में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ पांचवें विकेट के लिए की गई 138 रनों की साझेदारी को पछाड़ा, जहां पर जोहमारी लॉगटेबर्ग और चार्लिज़ पीछे रह गई।
1279 भारत और साउथ अफ़्रीका के बीच चेन्नई में हुए टेस्ट में 1279 रन बने हैं, जो महिला टेस्ट में बने दूसरे सबसे अधिक रन हैं। पहले नंबर पर 1371 रन हैं, जहां पर पिछले साल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये सबसे अधिक रन बने थे।
भारत ने इस मैच में 640 रन बनाए थे, यह महिला टेस्ट में चौथा सबसे बड़ा स्कोर है, वहीं साउथ अफ़्रीका ने कुल मिलाकर इस मैच में 639 रन बनाए जो, पांचवां सबसे अधिक स्कोर रहा है।
संपथ बंदारुपल्ली ESPNcricinfo में स्टैटिशियन हैं।