मैच (18)
SL vs IND (1)
ENG v WI (1)
IRE vs ZIM (1)
MLC (1)
TNPL (2)
One-Day Cup (1)
Women's Hundred (2)
Men's Hundred (2)
Canada T20 (4)
एशिया कप (2)
विश्व कप लीग 2 (1)
फ़ीचर्स

आंकड़े : उस्मान ख़ान के चलते पीएसएल में सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड 24 घंटों के अंदर बदल गया

मुल्‍तान और क़्वेटा के बीच शनिवार को बने 515 रन टी20 क्रिकेट में रनों के मामले में सबसे अधिक हैं

Usman Khan celebrates scoring the fastest PSL ton,  Quetta Gladiators vs Multan Sultans, PSL, Rawalpindi, March 11, 2023

उस्‍मान ख़ान ने 36 गेंद में शतक लगाया

247 पीएसएल में पिछला सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर 247 था जो इस्‍लामाबाद यूनाइटेड ने पेशावर ज़ाल्‍मी के ख़‍िलाफ़ 2021 में बनाया था। रावलपिंडी में क़्वेटा ग्‍लैडिएटर्स और मुल्‍तान सुल्‍तांस के मैच से पहले पीएसएल में किसी भी टीम ने 250 रन नहीं बनाए थे। यहां तक कि पाकिस्‍तान में किसी भी टी20 में 250 रन नहीं बने थे।
515 मुल्‍तान और क़्वेटा के बीच शनिवार को हुए मैच में 515 रन बने। यह टी20 में बने सबसे अधिक रन हैं। इससे पहले टी20 में 500 से अधिक रन केवल एक बार बने थे, जब सीएसए टी20 चैलेंज में टाइटंस और नाइट्स के मैच में 501 रन बने।
36 उस्‍मान ख़ान ने 36 गेंद में क़्वेटा के ख़‍िलाफ़ शतक पूरा किया, जो पीएसएल में सबसे तेज़ है। उस्‍मान ने अपने साथी राइली रुसो का 41 गेंद के शतक का रिकॉर्ड तोड़ा जो उन्‍होंने एक दिन पहले पेशावर ज़ाल्‍मी के ख़‍िलाफ़ बनाया था। पीएसएल के इतिहास के चार में से तीन सबसे तेज़ शतक रावलपिंडी में इस सप्‍ताह बने हैं।
1 टी20 शतकों में पाकिस्‍तानी खिलाड़‍ियों द्वारा केवल एक ही बार उस्‍मान की 36 गेंद से कम में शतक लगाया है। ख़ुशदिल शाह ने 2020 नेशनल टी20 कप में सिंध के ख़‍िलाफ़ 35 गेंद में शतक लगाया था वह भी रावलपिंडी में, यह टी20 में पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज़ द्वारा सबसे तेज़ शतक है।
8.2 उस्‍मान जब अपने शतक तक पहुंचे तब केवल 8.2 ओवर ही हुए थे। यह इस मामले में पुरुषों के टी20 मैच में सबसे तेज़ है। इससे पहले IPL 2013 में 8.5 ओवर में क्रिस गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बेंगलुरु में ऐसा किया था, जहां उन्‍होंने नाबाद 175 बनाए थे।
120 उस्‍मान मुल्‍तान के 10वें ओवर में 120 रन तक पहुंच गए थे। यह पुरुषों के टी20 मैचों में पहले दस ओवरों में बना सर्वश्रेष्‍ठ स्‍कोर है। इससे पहले गेल ने जब नाबाद 175 रन की पारी खेली थी तब वह इस पड़ाव तक 105 रन बना चुके थे।
120 उस्‍मान का क़्वेटा के ख़‍िलाफ़ बनाया गया 120 रन का स्‍कोर पीएसएल में चौथा सर्वश्रेष्‍ठ व्‍यक्तिगत स्‍कोर है और पाकिस्‍तानी बल्‍लेबाज़ द्वारा सर्वश्रेष्‍ठ। पिछला सर्वश्रेष्‍ठ शरजील ख़ान (117) के नाम था जो उन्‍होंने 2016 में इस्लामबाद के लिए खेलते हुए पेशावर के ख़‍िलाफ़ बनाया था।
77 कै़स अहमद ने अपने चार ओवर में 77 रन ख़र्च किए, यह पीएसएल में किसी गेंदबाज़ द्वारा ख़र्च किए गएसबसे अधिक रन हैं। इससे पहले शाहिद अफ़रीदी ने इस्लामबाद के ख़‍िलाफ़ पिछले साल 67 रन ख़र्च किए थे। कै़स के 77 रन टी20 पुरुष क्रिकेट में किसी गेंदबाज़ द्वारा द्वारा ख़र्च किए गए संयुक्‍त रूप से तीसरे सबसे अधिक हैं।
54 उस्‍मान ने कै़स के ख़‍िलाफ़ 12 गेंद में 54 रन बनाए, यह टी20 क्रिकेट में एक गेंदबाज़ के ख़‍िलाफ़ बनाए सबसे अधिक रन है। पिछला सर्वश्रेष्‍ठ कैमरन डेलपोर्ट के नाम था, जब उन्‍होंने 2019 टी20 ब्‍लास्‍ट मैच में टॉम करन के ख़‍िलाफ़ 53 रन जुटाए थे।
33 क़्वेटा और मुल्तान के बीच हुए इस मैच में 33 छक्‍के लगे, जो पीएसएल मैच में लगे सबसे अधिक छक्‍के हैं। पिछला रिकॉर्ड पेशावर और मुल्तान के बीच शुक्रवार को हुए मैच में ही बना था, जब 32 छक्‍के लगे थे।
253 for 8 क़्वेटा ने लक्ष्‍य का पीछा करते हुए आठ विकेट पर 253 रन बनाए, जो अब लक्ष्‍य का पीछा करते हुए टी20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्‍ठ है और लक्ष्‍य का पीछा करते हुए हारने वाली टीम का भी। इससे पहले दोनों रिकॉर्ड डिस्ट्रिक्स के नाम था जब 2016 में ओटागो के ख़‍िलाफ़ 250 रन का पीछा करते हुए उन्‍होंने चार विकेट पर 248 रन बनाए और दो रन से मैच हार गई।

संपत बंडारुपल्‍ली ESPNcricinfo में स्‍टैटिशियन हैं। अनुवाद ESPNcricinfo हिंदी में सीनियर सब एडिटर निखिल शर्मा ने किया है।